टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने के बाद टीम इंडिया 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ शुरू हो रही टी 20 सीरीज पर फोकस कर रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे क्योंकि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ दी है।
अब वो बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। लेकिन कई लोगों लोगों का मानना है कि विराट कोहली फैसला लिया है क्योंकि वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते है और वो वन डे में कप्तानी करते रहेंगे।
इस समय वन डे रैंकिंग में वो 844 रेटिंग पॉइंट्स अंक के साथ नंबर 2 के बल्लेबाज है। पहले नंबर पर बाबर आज़म है जिनके 873 रेटिंग पॉइंट्स है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने वन डे में हाईएस्ट रैंकिंग हासिल की है की है।
विव रिचर्ड्स
माइकल होल्डिंग से एक बार किसी ने पूछा था कि आपके युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन रहे है है तो उन्होंने तुरंत सर इसाक विवियन एलेक्सेंड रिचर्ड्स का नाम बता दिया था।
सर विवियन रिचर्ड्स के खेलने का अंदाज एकदम अलग था। सर विव के नाम 187 वनडे मैचों में 47 की औसत और 90.2 के स्ट्राइक रेट से 6721 रन दर्ज है । वो हमेशा गेंदबाजों पर हावी रहा करते थे।
उन्होंने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ सर विव सबसे ज्यादा 935 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर चुके थे।
जहीर अब्बास
जहीर अब्बास को पाक क्रिकेट टीम की रन मशीन कहा जाता था। क्रिकेट बॉल पर बेहतरीन टाइमिंग के साथ शॉट खेलने में वो माहिर थे। 1983 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहीर अब्बास ने 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे।
जहीर अब्बास ने अपने करियर 62 वनडे खेले और इस दौरान उन्होंने 47.63 की औसत और 84.8 के स्ट्राइक रेट से 2572 रन अपने नाम किये। अब्बास की गिनती पाकिस्तान के सबसे सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती। है
ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल भारत में इस शख्स की पहचान भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करने वाले के रूप में की जाती है, लेकिन बतौर खिलाड़ी ग्रेग चैपल का प्रदर्शन शानदार रहा है।1981 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेग चैपल ने 921 पॉइंट्स की रेटिंग हासिल कर ली थी।
वन डे करियर की 74 पारियों में उन्होंने 40.19 की औसत और 75.71 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन जड़े । इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए है।
डेविड गॉवर
गॉवर के बल्ले से 114 वनडे में 30.78 की औसत और 75.15 के स्ट्राइक रेट से 3170 रन निकले थे और उनका हाईएस्ट स्कोर 158 रन रहा था।
डीन जोंस
ये बड़े दुख की बात है कि ऑस्ट्रेलिया का यह महान पूर्व क्रिकेटर हमारे बीच में नहीं रहा है। पिछले साल आईपीएल के दौरान उनका निधन हो गया था। डीन जोंस की गिनती वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती थी।
1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान डीन जोंस को 918 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किये थे। जोंस ने 164 पारियों में 44.62 की औसत और 72.57 के स्ट्राइक रेट से 6068 रन बनाए थे। अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ वो अच्छे कोच भी थे।