इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे, हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 35 गेंदों में 81* रनों की शानदार पारी खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
ब्रूक ने इसके बाद हाल ही में हुई श्रृंखला में तीन टेस्ट मैचों में 3 तेज तर्रार शतक ठोक दिए। वह पाकिस्तान की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बनें।
वो हाल ही में वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। आईपीएल 2023 की नीलामी बहुत दूर नहीं है और टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और फिर ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप में हैरी ब्रुक की चमक के साथ कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक होंगी। भारत और पाकिस्तान की पिचों में स्पिन को खेलने की उनकी छमता कमाल की है।
यह हैरानी की बात नहीं होगी अगर आईपीएल टीमें हैरी ब्रुक को अपने साथ जोड़ने के लिए मोटा पैसा खर्च कर सकती हैं क्योंकि हैरी ने दुनिया भर की टी20 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 6 फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहे है जो इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
हैरी ब्रुक को आईपीएल 2023 की नीलामी में अपने साथ जोड़ने की इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हो गए है। सीएसके की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी 30 से ऊपर के है।
चेन्नई को लंबे समय तक के लिए के लिए टीम यंग टैलेंट पर ज्यादा भरोसा दिखाएगी। वहीं रॉबिन उथप्पा ने संन्यास ले लिया है अंबाती रायुडू अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
ऐसे में एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपने साथ जोड़ने के लिए भारी भरकम रकम खर्चने से भी नहीं चूकेगी।
2. गुजरात टाइटंस
इस लिस्ट में आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गयी है। गुजरात की तरफ से आईपीएल 2022 में टॉप आर्डर में शुभमन गिल को छोड़कर कोई ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पूरी तरह से निराश किया था। ऐसे में फ्रेंचाइजी टॉप आर्डर के लिए ब्रुक जैसे बल्लेबाज को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल में उन्हें गुजरात ने हराया था।
राजस्थान को पूरे सीजन में नंबर 4 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी दिखाई दी थी। उन्होंने डेरिल मिचेल और रैसी वैन डेर डूसन को आजमाया लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने निराशा किया।
ऐसे में वो ब्रूक को निशाना बना सकते हैं। ब्रूक ने अपने अंडर 19 के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वो अंकतालिका में सातवें स्थान पर रहे थे। उन्हें पूरे सीजन में एक अच्छे टॉप आर्डर बल्लेबाज की कमी खली।
आरोन फिंच ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर निराश किया है। ऐसे में केकेआर इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैरी ब्रुक को निशाना बना सकती है जो टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं।