आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में कल 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई थी। यह विदेशी ऑलराउंडरों के लिए एक शानदार दिन था।
सैम करन, बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन जैसे स्टार ऑलराउंडर्स ने आईपीएल फ्रेंचाइजी से बड़े कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए।
हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मांग भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की थी। वहीं पिछले कुछ आईपीएल सीजन में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल था।
हालांकि इस साल ऐसा देखने को मिला। तो आज हम आपको जिम्बाब्वे के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
1. सिकंदर रजा
पंजाब किंग्स ने जिम्बाब्वे के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को उनके 50 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा। वो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
इसी चीज का इनाम उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में मिला है। रजा अगले साल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रजा ने अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 38 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 128.86 के स्ट्राइक रेट से 1259 रन बनाये है।
2. तातेंदा ताइबू
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज तातेंदा ताइबू इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी थे। शुरुआती सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज तातेंदा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ 3 मैच ही खेले है और 119.23 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 31 रन बनाये है।
3. ब्रेंडन टेलर
इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक अन्य पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2014 में अपने साथ जोड़ा लेकिन उन्होंने किसी भी मैच में नहीं खिलाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज टेलर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 44 मैच खेले है और 114.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 859 रन बनाये है।
4. रे प्राइस
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रे प्राइस 2011 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अंतिम-मिनट के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया।
हालांकि इस मैच में वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 3 ओवर में 11 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 33 रन खर्च कर दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।
हालांकि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में कोलकाता को 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वहीं प्राइस इस सीजन के बाद आईपीएल में दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आये।