आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को प्रबल विरोधी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ है।
वहीं जब पिछले साल हुई टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया था।
उस रात को लगभग एक साल बीत चुका है और भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल गया है। रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान हैं, और उन्होंने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
उन्होंने कहा, “मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता। हम अपने लड़कों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें।
मेरे पास पाकिस्तान मैच के लिए पहले से ही मेरी इलेवन है। उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता है। मैं अंतिम समय की बातों में विश्वास नहीं करता।”
तो आज हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे।
1. हर्षल पटेल
हार्दिक पांड्या के रूप में भारत के तीन तेज गेंदबाजों और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ खेलने की संभावना है। तीन तेज गेंदबाज पावरप्ले विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार, डेथ ओवर विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी हो सकते हैं।
ये गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर दोनों में गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में दाएं हर्षल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता हैं। हर्षल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में काफी महंगे साबित हुए है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 9.20 के इकॉनमी रेट की मदद से 26 विकेट हासिल किये है।
2. ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान घुटने में कुछ बांधे हुए बैठे थे। शायद वो चोटिल है।
इसके अलावा मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को तरजीह दे सकता हैं। इस वजह से पंत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से चूक सकते हैं।
पंत के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 127.62 के स्ट्राइक रेट से 961 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है।
3. दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में दीपका हुड्डा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी व्यवस्थित नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टॉप छह में जगह बनायेंगे यानी दीपक हुड्डा के लिए कोई जगह नहीं है।
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 12 मैच खेले है और 155.85 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 293 रन बनाये है।
इस दौरान वो एक शतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.33 के इकॉनमी रेट से सिर्फ एक ही विकेट अपने नाम किया है।
4. रविचंद्रन अश्विन
यह मुश्किल होगा है क्योंकि स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर के स्लॉट के लिए रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल दो विकल्प उपलब्ध हैं।
यहां पटेल का पलड़ा थोड़ा भरी रहेगा लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएगा।
अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक खेले 59 मैच में 6.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 66 विकेट चटकाए है। वहीं 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाये है।