टी20 इंटरनेशनल में अभी नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। हालाँकि उनकी शुरुआत देर से हुई थी लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है।
सूर्यकुमार ने ये कामयाबी डेब्यू के महज दो साल के अंदर पायी है। अब 2023 में मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास कुछ और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन तीन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें सूर्यकुमार यादव 2023 में तोड़ सकते हैं।
1) सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड- 15 (विराट कोहली)*
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने 45वें गेम में अपना 10वां मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किया। दूसरी ओर, इस लिस्ट में उनसे आगे के खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 100 से अधिक मैचों का समय लिया।
स्काई जिस तरह की फॉर्म में नजर आ रहे है, अगर वह इस लिस्ट में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से आगे निकल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।
इसके अलावा, ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि विराट टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी नहीं करेंगे और इससे सूर्यकुमार यादव को इस रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 115 मैच में 4008 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.97 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज। है
2) सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक- 4 (रोहित शर्मा)*
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड रिकॉर्ड में से एक है जो सूर्यकुमार यादव 2023 में तोड़ सकते हैं।
पिछले कुछ महीनों में, स्काई टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़ चुके हैं। वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक पीछे है।
स्काई इस समय टॉप फॉर्म में है और वह निश्चित रूप से 2023 में भारत के लिए सभी टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे। इसलिए, उसके लिए दो और शतक बनाने का एक अच्छा मौका है।
3) सबसे तेज 2000 टी20 इंटरनेशनल रन- 52 पारियां (बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान)
फिलहाल, सूर्यकुमार यादव के नाम 43 पारियों में 1578 रन हैं। उन्हें 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए 422 रन की जरुरत है।
स्काई का औसत 46 है और अगर वह इसी के साथ रन बनाते रहते है तो वह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 127.81 के स्ट्राइक रेट से 3355 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 80 मैच खेले है और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है।