अक्सर, हम आईपीएल के मुख्य कोचों को पूर्व क्रिकेटरों के रूप में देखते हैं। विशेष रूप से टी20 प्रारूप में, प्रारूप की गहरी समझ रखने के लिए गेम खेलने की आवश्यकता हो सकती हैं।
हालाँकि, कोचिंग केवल मैदान पर रणनीति बनाने के बारे में नहीं है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिन्होंने अपने पूरे करियर में अनकैप्ड रहने के बावजूद आईपीएल में शानदार काम किया है।
इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने देश के लिए नहीं खेला है लेकिन आईपीएल में बतौर हेड कोच अच्छा प्रदर्शन किया।
1) ग्रेग शिपर्ड (दिल्ली डेयरडेविल्स)
आईपीएल के शुरुआती 4 सीजन में दिल्ली की कोचिंग ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग शिपर्ड के हाथों में थी। उनके अंडर में, दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने 3 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
इस दौरान दिल्ली की टीम काफी अच्छी थी। वहीं शिपर्ड की प्रतिभा पर अच्छी नजर थी। बीबीएल में भी बतौर कोच उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
ग्रेग शिपर्ड ने अपने करियर में 112 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 42.27 के औसत की मदद से 6806 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 15 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 41.66 के औसत की मदद से 875 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।
2) रे जेनिंग्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रे जेनिंग्स उन कोचों में से एक हैं जिन्होंने अपने देश के लिए नहीं खेलने के बावजूद आईपीएल में हेड कोच के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2009 के सीजन से लेकर 2010 के सीजन तक टीम को कोचिंग दी थी।
इस दौरान टीम ने 2009 और 2011 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की प्रसिद्ध तिकड़ी भी उनके अंडर आई।
विराट कोहली की क्षमता को सबसे पहले रे ने पहचाना और यह उनके द्वारा किये गए सबसे बेहतरीन कामों में से एक था। आरसीबी ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन जेनिंग्स के अंडर में यह एक टॉप टी20 टीम थी।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रे जेनिंग्स के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 159 मैच खेले और 23.90 के औसत से 4160 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है।
जेनिंग्स ने 148 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 20.21 के औसत की मदद से 1152 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है।
3) ट्रेवर बेलिस (कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद)
ट्रेवर बेलिस इस समय सबसे अच्छे कोचों में से एक हैं। जहां उन्होंने इंग्लैंड को लंबे समय तक टॉप पर रहने में मदद की है। उनकी कोचिंग के अंडर ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड जीता था।
वहीं आईपीएल में उन्होंने बतौर हेड कोच केकेआर को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया है। यह भी तब हुआ जब कोलकाता की टीम में ज्यादा बड़े खिलाड़ी नहीं थे।
बाद में, बेलिस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की, लेकिन उनके अलग होने के बाद, फ्रेंचाइजी को नुकसान होने लगा। अब वह आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को ट्रॉफी जिताने में मदद करने की कोशिश करेंगे।
बेलिस के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैच खेले और 29.90 के औसत की मदद से 1196 रन अपने नाम किये है। इस दौरान बेलिस ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले है और 35.58 के औसत की मदद से 3060 रन बनाने में कामयाब रहे है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है।