आईपीएल में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। जो क्रिकेटर गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते हैं उन्हें ज्यादा मौके दिए जाते है और नीलामी में उनके लिए सबसे ज्यादा बोली भी लगाई जाती है।
इसके अलावा ऑलराउंडर्स मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार भी बनते है। हालांकि बहुत कम ही क्रिकेटर आईपीएल में ऐसे देखने को मिले हैं जिन्होंने एक कदम आगे जाकर विकेटकीपिंग और गेंदबाजी दोनों करी है।
अक्सर कई बल्लेबाज अहम मौकों पर गेंदबाजीकरते हुए दिखाई दे जाते है लेकिन जब कोई खिलाड़ी विकेटकीपिंग भी करता हुआ दिखाए दे और साथ ही साथ गेंदबाजी भी करे तो वो काफी बेहतरीन पल होता है।
आमतौर पर एक विकेटकीपर बल्लेबाजी करता है और फील्डिंग के दौरान विकेटों के पीछे रहता है। लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने ना केवल आईपीएल में विकेटकीपिंग करके दिखाई बल्कि विकेट भी हासिल किये।
इन खिलाड़ियों का नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में विकेटकीपिंग भी की और गेंदबाजी भी करके दिखाई।
4. केदार जाधव
भारतीय बल्लेबाज केदार जाधव गेंदबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते है। उन्होंने 2015 तक डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका निभाई है। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विकेटकीपिंग की है।
केदार जाधव को कहा जा सकता है कि वो पार्ट टाइम गेंदबाज, पार्ट टाइम विकेटकीपर और प्रॉपर बल्लेबाज है। 2021 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे और हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
3. एडम गिलक्रिस्ट
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नंबर आता है। गिलक्रिस्ट की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में की जाती है।
कीपिंग के कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी मशहूर थे।
आईपीएल में वो डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल चुके है और और कई मैच अपनी टीमों को जितवाए है। वहीं विकेटकीपिंग की अगर बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में कुल 67 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटकाए है। आईपीएल के छठे सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया था।
उनका ये आखिरी आईपीएल मैच भी था। उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए हरभजन सिंह को पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
इसके बाद उन्होंने जबरदस्त तरीके से डांस भी किया था। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में 80 मैच खेले है और 138.39 के स्ट्राइक रेट के साथ 2069 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले है।
2. गुरकीरत सिंह
आईपीएल 2020 में गुरकीरत सिंह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे। वो अभी तक आईपीएल में कुल मिलाकर कई मुकाबले खेल चुके हैं। साथ ही साथ वो विकेटकीपिंग करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।
गुरकीरत सिंह की आईपीएल में गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। ये विकेट उन्होंने 2015 और 2016 के सीजन में अपने नाम किये थे।
उसके बाद से उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की। गुरकीरत सिंह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 41 मैच खेले है और 121.09 की स्ट्राइक रेट की मदद से 511 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए है। इसके अलावा उन्होंने 3 इंटरनेशनल वनडे मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 13 रन बनाये है।
1. अंबाती रायडू
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू का भी नाम शामिल है। आमतौर पर रायडू एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी भी करके दिखाई है और साथ ही साथ एक विकेट भी हासिल किया है।
अंबाती रायडू 20 आईपीएल मैचों में कीपिंग करते हुए दिखाए दिए है और उन्होंने 15 शिकार किए है। वहीं उन्होंने 2011 के आईपीएल सीजन में 3 ओवर गेंदबाजी भी करके दिखाई थी और उसमें 22 रन खर्च कर दिए थे।
लेकिन उस दौरान वो एक भी विकेट हासिल करने में सफल नहीं हो पाए थे। वो इस लिस्ट में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने गेंदबाजी तो की लेकिन विकेट लेने में नाकाम साबित हुए।