क्रिकेट जब से शुरू हुआ है तबसे इसमें काफ़ी बदलाव देखने को मिल चुके है। बदले नियमों और बदलते क्रिकेट में रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इतने सालों में क्रिकेट का खेल पूरी तरह बदल गया है।
क्रिकेट में कई क्रिकेटर आये और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके बाद में संन्यास ले लिया लेकिन अभी भी कुछ ऐसे क्रिकेटर है जो 1990 के दशक से खेल रहे है और रिटायरमेंट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं।
तो आज हम आपको ऐसे 3 क्रिकेटरों के नाम बताएंगे। जिन्होंने 1990 के दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और वो अभी तक खेल रहे है।
क्रिस गेल
42 साल के क्रिस गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक मानें जाते हैं। उनके इस विस्फोटक अंदाज़ में खेलने की वज़ह से फैंस उन्हें प्यार से ‘यूनिवर्स बॉस’ बुलाते है।
क्रिस गेल ने 11 सितंबर 1999 को टोरंटो में भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिस गेल ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है।
उन्होंने अभी तक अपने करियर में 103 टेस्ट मैचों में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाये है। साथ ही साथ गेंदबाज़ी करते वक़्त 73 विकेट भी चटकाए है। ओडीआई में उन्होंने 301 मैचों में उन्होंने 10480 रन बनाये है और इस दौरान उनका औसत 37.7 का रहा।
ओडीआई में गेंदबाज़ी करते समय उन्होंने 167 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। गेल ने 74 टी 20 मैचों में 29.43 की औसत से 1854 रन बनाये है। हालांकि वो वनडे और टेस्ट से संन्यास ले चुके है लेकिन वह अब भी टी20 फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह, जिन्हें टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक मानते है। तीन जुलाई 1980 में पैदा हुए हरभजन सिंह ने ने 17 अप्रैल 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
उसके बाद हरभजन सिंह टीम इंडिया के लिए ने 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 28 टी 20 मैच खेल चुके हैं। जिसके दौरान उन्होंने क्रमशः 417, 269 और 25 विकेट अपने नाम किये है।
हालांकि भज्जी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 3 मार्च 2016 को खेला था, लेकिन उन्होंने अभी भी रिटायरमेंट नहीं लिया है।
शोएब मलिक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक अभी भी क्रिकेट खेलते है। जिन्होंने 90 के दशक में डेब्यू किया था। शोएब मलिक 14 अक्टूबर 1999 को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ शारजाह वनडे में पहली बार मैदान पर खेलने के लिए उतरे थे।
मलिक ने अपने करियर में 35 टेस्ट मैच खेले है और 35.15 की औसत से 1898 रन बनाये है। वही गेंदबाज़ी में ऑफ स्पाइन करने वाले इस खिलाड़ी ने 32 विकेट लिए है।
इसके अलावा 287 एकदिवसीय मैचों में शोएब के नाम 34.56 की औसत से 7534 रन दर्ज है और वो साथ ही साथ 158 झटक चुके हैं और 116 टी20 मैचों में उन्होंने 31.13 की औसत से 2335 रन बनाये है।
हालांकि शोएब मलिक वनडे और टेस्ट मैचों से तो रिटायरमेंट ले चुके है लेकिन वह अब भी टी20 में खेलते है और 2021 की पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में 39 साल के इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गयी थी लेकिन बाद में शोएब मलिक को टीम में शामिल कर लिया गया।