आईपीएल और टी20 क्रिकेट में शतक लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है। हालांकि, अगर कोई खिलाड़ी शतक लगा देता है तो फिर उसकी टीम की जीत के चांस बढ़ जाते हैं।
ज्यादातर मौकों पर शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की टीम को ही जीत मिलती है। खैर, कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब खिलाड़ियों ने शतक लगाया लेकिन फिर भी उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई।
17 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया लेकिन उनकी टीम मैच हार गई
– एंड्रू सायमंड्स ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 55 गेंदों में 102 रन बना दिए थे लेकिन फिर भी उनकी टीम हार गई।
– आईपीएल 2010 में युसफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में 100 रन्स बनाए थे। हालांकि, अंत में उनकी टीम 213 रन के स्कोर को चेस नहीं कर पाई और उनकी हार हुई।
– मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2011 में सचिन तेंदुलकर ने 66 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। हालांकि, कोच्ची टस्कर्स केरला ने मैच में जीत दर्ज कर ली थी।
– शेन वॉट्सन ने आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 61 गेंदों में 101 बनाए थे लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई।
– आईपीएल 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए रिद्धिमान साहा ने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन्स बनाए थे। इसके बावजूद कोलकाता ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
– विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल 2016 में 100 रन्स की नाबाद पारी खेली थी। इसके बावजूद आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।
– स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2016 के दौरान राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खेलते हुए 54 गेंदों में 101 रन्स बनाए थे। इसके बावजूद गुजरात लायंस को जीत मिल गई थी।
– मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2017 में हाशिम अमला ने 60 गेंदों में 104 रन्स बनाए थे। हालांकि, किंग्स को मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
– हाशिम अमला ने एक बार फिर आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक लगाया लेकिन इस बार भी पंजाब की हार हुई।
– ऋषभ पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2018 में एसआरएच के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन वो जीत हासिल नहीं कर पाए।
– संजू सेमसन ने 2019 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 102 रन बने थे लेकिन राजस्थान रॉयल्स को हार मिली।
– केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों में 100 रन नाबाद बनाए थे। हालांकि, कायरन पोलार्ड की जबरदस्त पारी ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।
– राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2019 में 63 गेंदों के अंदर नाबाद 105 रन बनाए थे। हालांकि, दिल्ली ने मैच जीत लिया था।
– आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 50 गेंदों में 106 बनाए थे। पंजाब ने इसके बावजूद महत्वपूर्ण मैच हारा था।
– शिखर धवन ने दिल्ली के लिए आईपीएल 2020 में 61 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की।
– संजू सेमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 में 63 गेंदों में 119 रन्स बनाए थे। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स मैच नहीं जीत पाया।
– ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे लेकिन विरोधियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।