भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया अपने घर में 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी आएगी।
टेस्ट सीरीज के लिए हालांकि अभी टीम की घोषणा होना बाकी है। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान होंगे क्योंकि विराट कोहली ने पहले ही कह दिया था कि वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
कोहली को टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है और कहा ये भी जा रहा है कि उन्हें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रेस्ट दिया जाएगा।
इस टीम में आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को भी चुना गया है।
वहीं युजवेंद्र चहल, श्रेयस अययर की वापसी हुई है। विकेटकीपर के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 16 खिलाड़ियों की अपनी इस टीम में तीन स्पिनर को चुना और वहीं तेज गेंदबाजों में आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को चुना गया है। जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर इस टीम का हिस्सा नहीं बने है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज में विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को भी रेस्ट दिया गया है।
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में यह पहली सीरीज रहेगी । वह इससे पहले जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे पर टीम के कोच बनकर गए थे। द्रविड़ को पूर्व कोच रवि शास्त्री की जगह हेड कोच बनाया गया है। उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा ।
चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया है क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और शायद फिटनेस के कारण भी उनके साथ ऐसा किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, चहल, अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर , दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
इसके अलावा सलेक्शन कमेटी ने 23 नवंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडिया-ए की टीम का चयन कर दिया है। इस दौरे पर टीम 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक