आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। कुछ ही दिनों में इस प्रतियोगिता का आनंद सभी प्रशंसक लेंगे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खराब सामने आई है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स में मुख्य बल्लेबाज हुए बुरी तरह चोटिल, एमएस धोनी की बढ़ी मुश्किलें
इस समय सीपीएल का आयोजन देखने को मिल रहा है। इस दौरान वो सेंट लुसिया किंग्स की टीम का हिस्सा थे और वो कप्तानी कर रहे थे।
हालांकि, सेमी-फाइनल्स मुकाबले में वो नजर नहीं आए और उनकी जगह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने टीम की कमान सभाली थी।
आपको बता दें कि यह उनकी टीम के लिए सीपीएल का एक अहम मैच था। ऐसे में वो बतौर कप्तान किसी भी हालत में चोट की वजह से आराम नहीं लेते। मुख्य मैच से बाहर होने का कारण गहरी चोट है।
इसी वजह से वो महत्वपूर्ण मैच में नजर नहीं आए हैं। अगर उनकी यह चोट सही मायने में बड़ी है तो चेन्नई सुपर किंग्स को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।
फाफ टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। मौजूदा सीजन के पहले सत्र में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था। आईपीएल 2021 में इस समय सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में डु प्लेसिस तीसरे स्थान पर मौजूद है।
पहले भाग में वो 7 मैचों में 320 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनकी औसत 64 की रही है।
इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस का सर्वाधिक स्कोर 95 नाबाद है। चेन्नई सुपर किंग्स अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
इसमें एक अहम किरदार साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी का भी रहा है। अगर फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में नजर नहीं आएगा तो टीम को काफी नुकसान होगा।
इससे एमएस धोनी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और प्लेसिस मिलकर सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करते थे।
अब अगर फाफ बाहर हो जाते हैं तो फिर अंबाती रायडू या रोबिन उथप्पा इस स्थान पर उतर सकते हैं। अभी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा देखने को नहीं मिली है।
जल्द ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी के आईपीएल 2021 में नजर आने को लेकर जानकारी सामने आ जाएगी।