गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास का अहम हिस्सा रहे हैं। उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और इसी वजह से हर कोई उनका सम्मान करता है। हाल ही में उन्होंने एमएस धोनी के भारतीय टीम के मेंटर के रूप में चुने जाने को लेकर अपनी राय दी है।
गौतम गंभीर का एमएस धोनी को लेकर आया बड़ा बयान
कुछ दिनों पहले भारतीय टीम का टी20 विश्व कप के लिए ऐलान देखने को मिला था। इस दौरान एमएस धोनी को प्रतियोगिता के लिए टीम का मेंटर घोषित किया गया था।
अचानक से यह निर्णय लिया गया और देखा जाए तो हर कोई इससे खुश दिखाई दिया था। कई सारे दिग्गजों ने धोनी के चुनाव पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। अजय जडेजा जडेजा तो धोनी के पीछे पड़े हुए हैं।
हाल ही में गौतम गंभीर ने भी इस विषय पर चर्चा करते हुए अपनी राय रखी। उन्होंने एमएस धोनी की काफी तारीफ की और बताया कि अनुभव के कारण उन्हें चुना गया है।
गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम के पास मुख्य कोच, असिस्टेंट कोच, बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रवि शास्त्री ने एक सफल टी20 टीम तैयार की है। उनका कहना था कि टीम ने ज्यादा संघर्ष नहीं किया है।
ऐसे में धोनी को लाने का कारण अनुभव और दबाव को सहन करने की ताकत को माना जा सकता है। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के पास स्किल्स मौजूद है।
धोनी कर सकते है बड़े मैचों में टीम की मदद
ऐसे में धोनी को सिर्फ इसी कारण से शामिल किया गया है क्योंकि उन्हें दबाव झेलने का अनुभव है। गंभीर के अनुसार धोनी भारतीय टीम को नॉकआउट गेम्स में काफी मदद कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि धोनी का कप्तान के रूप में अनुभव और दबाव में टीम को संभालने की ताकत मददगार साबित हो सकती है।
टीम में वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर समेत कई खिलाड़ी हैं जिन्हें धोनी की मदद से फायदा मिल सकता है। गंभीर का मानना है कि धोनी टीम में अनुभव लेकर आएंगे। भारत को स्किल्स के दृष्टिकोण से शायद उतना फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अहम मुकाबलों में धोनी का महत्व बढ़ जाएगा। देखा जाए तो गंभीर ने काफी सही राय दी है और भारतीय टीम को धोनी की वजह से मुश्किलों और बड़े मैचों में मदद मिलेगी।