शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा देने का फैसला किया। जहां क्रिकेट जगत के लिए यह खबर काफी चौंकाने वाली है, वहीं एक बड़ा सवाल यह भी है कि टेस्ट में टीम इंडिया का अगला कप्तान अब कौन बनेगा।
हालांकि, महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि वह चाहेंगे कि ऋषभ पंत सबसे लंबे प्रारूप में टीम की कप्तानी करें।
क्रिकेट जर्नलिस्ट निखिल नाज ने ट्वीट करते हुए बताया कि सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे पर मुझसे कहा था कि, “अगर यह मेरे हाथ में होता, तो मैं ऋषभ पंत को अगला टेस्ट कप्तान बना देता”।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सुरेश रैना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत अच्छा विचार निखिल नाज भाई! वह अच्छे कप्तान होंगे सनी भाई से सहमत हैं”।
विराट कोहली ने 68 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से वह 40 जीते थे। जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा जीत है।
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कोहली से ज्यादा मैच सिर्फ ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने जीते हैं। कोहली ने पहली बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी की थी।
इससे पहले भी जब पंत जोहान्सबर्ग टेस्ट में खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे तब सुनील गावस्कर उस समय कमेंट्री कर रहे थे।
उन्होंने पंत के इस तरह आउट हो जानें पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता।
इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं होगी क्योंकि उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट मारने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। आपको यहां थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थे।
वहीं जब तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शतक मारा था तब गावस्कर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि, “ऋषभ की ये पारी मेरे लिहाज से उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।
उनकी ये पारी मैच विनिंग साबित हो सकती है। इसी की वजह से भारत दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य देने में सफल हो पाया।
उनकी ये पारी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और गाबा के मैदान में खेली 83 और 97 की पारियों से भी बेहतर इसलिए कहूंगा कि क्योंकि पहले 10 मिनट में भारत दो अहम विकेट खो चुका। था पंत की जिम्मेदारी थी कि वो विकेट पर खड़े विराट कोहली का साथ निभाए।
मैच में जैसा दबाव था और गेंद जिस तरह का उछाल पिच में था उसकी वजह से ये पारी काफी अहम थी। विराट ने ये फैसला दबाव में लिया है या उनकी मर्जी थी इस पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता।
अभी कप्तानी की रेस में केएल राहुल और रोहित शर्मा है। रोहित तो टेस्ट टीम उपकप्तान भी है। ऐसे में उनके कप्तान बनाये जानें के चांसेस ज्यादा है।