टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 24वां मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने इस मैच में एक बदलाव किया था।
उन्होंने आसिफ अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को खिलाया। वहीं जिम्बाब्वे ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने तेंदई छतारा की जगह ब्रैड इवांस को खिलाया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन का ही स्कोर खड़ा कर पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स ने बनाये।
उन्होंने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हो पाया।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद वसीम जूनियर ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 24 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
वहीं शादाब खान ने भी 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा हारिस रउफ ने 4 ओवर में 12 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान बाबर आजम 9 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर ब्रैड इवांस की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद शान मसूद बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ही ब्लेसिंग मुजरबानी ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया।
रिजवान ने 16 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 10 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद शादाब खान बल्लेबाजी करने के लिए आये।
शान ने उनके साथ चौथे विकेट के लिए 52(36) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को सिकंदर रज़ा ने शादाब को आउट करते हुए तोड़ा। शादाब ने 14 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद हैदर अली बल्लेबाजी करने के लिए आये लेकिन रज़ा ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट कर दिया। हैदर के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज़ बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद शान मसूद आउट को रज़ा ने स्टंप आउट कर दिया। शान ने 38 गेंद में 3 चौको की मदद से 44 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर बल्लेबाजी करने आये।
नवाज़ ने उनके साथ सातवें विकेट के लिए 34(28) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को ब्रैड इवांस ने नवाज़ को आउट करते हुए तोड़ा। नवाज़ ने 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये।
अंत में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पायी और एक रन से हार गयी। जिम्बाव्वे की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सिकंदर रज़ा ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा ब्रैड इवांस ने 2 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जोंगवे ने एक-एक विकेट मिला।
A fake Mr Bean was once paid to come and perform in Zimbabwe in 2016. pic.twitter.com/IrM5pfqcoH
— ApexNewsZim (@ApexNewsZim) February 3, 2021
आपको बता दे कि 2016 में जिम्बाव्वे की यूनिवर्सिटी में एक पाकिस्तानी ने नकली मिस्टर बीन बनकर चुना लगा दिया था।
इस वजह से जिम्बाव्वे के लोगों में काफी गुस्सा था। उन्होंने कहा था कि हम इस चीज का बदला लेंगे और आज पाकिस्तान को हारकर बदला ले लिया।