रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का 14वां मैच इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला गया था। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रन से हरा दिया।
यह मैच बारिश की वजह से काफी देरी से शुरू हुआ और मैच 20 ओवर से घटाकर 15-15 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान इयान बेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। नमन ओझा और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस साझेदारी को स्टीफन पैरी ने नमन को आउट करते हुए तोड़ा।
नमन ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद सचिन क्रिस स्कोफिल्ड की गेंद पर आउट हो गए।
सचिन ने 20 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। सचिन के आउट होने के बाद युसूफ पठान बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
इस साझेदारी को पैरी ने रैना को आउट करते हुए तोड़ा। रैना ने 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद युवराज सिंह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये।
इसके थोड़ी ही देर बाद पैरी ने युसूफ को आउट कर दिया। युसूफ ने 11 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। युसूफ के आउट होने के बाद स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 11 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद इरफान पठान बल्लेबाजी करने के लिए आये।
युवराज ने उनके साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 34 रन जोड़े। इस वजह से इंडिया लीजेंड्स 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा कर पाया।
युवराज 15 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। वहीं इरफान 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्टीफन पैरी ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा क्रिस स्कोफिल्ड ने एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने दिमित्री मैस्करेनहास और फिल मस्टर्ड आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
इस साझेदारी को राजेश पवार ने मैस्करेनहास को आउट करते हुए तोड़ा। मैस्करेनहास ने 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद कप्तान इयान बेल बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 12(13) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने रिक्की क्लार्क आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टिम एम्ब्रोस बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
उन्होंने मस्टर्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 23(15) रन जोड़े। इस साझेदारी को राजेश ने एम्ब्रोस को आउट करते हुए तोड़ा। एम्ब्रोस ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये।
एम्ब्रोस के आउट होने के बाद जेम्स टिंडल बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये। हालांकि कुछ देर बाद मस्टर्ड को भी राजेश ने आउट कर दिया। मस्टर्ड ने 19 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये।
इसके थोड़ी देर बाद मनप्रीत गोनी ने टिंडल को 2(3) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद क्रिस स्कोफिल्ड और क्रिस ट्रेमलेट ने सातवें विकेट के लिए 45(29)* रन जोड़े।
अंत में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना पायी। स्कोफिल्ड 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं ट्रेमलेट 16 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राजेश पवार ने लिए उन्होंने 3 ओवर में 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा बिन्नी, प्रज्ञान और गोनी ने एक-एक विकेट लिया।