Watch Video : आउट होने के बाद गेंदबाज को बल्ला खींचकर मारने वाले थे आसिफ अली
पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच एशिया कप 2022 में PAK बनाम AFG सुपर 4 क्लैश के दौरान तीखी नोकझोंक हुई।
यह घटना तब हुई जब तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में छक्का लगने के बाद बल्लेबाज को आउट कर दिया था।
Ban Asif ali for this. #PAKvAFG pic.twitter.com/GQ9UoTbpvy
— Gems of E-lafda (@GemsofELafda) September 7, 2022
आसिफ अली के आउट होने के बाद लगभग पाकिस्तान की जीत पक्की हो गई थी। 9 गेंदों में 18 रन चाहिए थे और आसिफ अली छक्का लगाकर आउट हो गए।
इसके बाद केवल 7 गेंदों में अफगानिस्तान को 12 रन बनाने थे और आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और 1 विकेट बचा लेकिन किस्मत अफ़ग़ानिस्तान के साथ नही रही।
नसीम शाह के सामने अफगानिस्तान के मुख्य गेंदबाज फजल हक फारूखी ने लगातार दो फोटोस पर कि जिस पर नसीब था जैसे बल्लेबाज ने भी 2 छक्के जड़ दिए।
पाकिस्तान यह मैच किसी तरह 1 विकेट से जीत गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 130 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर आजम को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। रिजवान भी 20 रन बनाकर आउट हुए।
चोटिल शादाब खान ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए और वहीं अफगानिस्तान को भारी पड़ गया। पिछले मैच के हीरो नवाज भी फेल रहे।
आसिफ अली ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए जिसमें 2 छक्के शामिल थे और नसीम शाह ने 4 गेंदों पर 14 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल का टिकट पक्का कर दिया। अफगानिस्तान और भारत दोनों बाहर हो गए हैं।
अब भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी मैच केवल सम्मान की लड़ाई है जिसे जीतकर दोनों टीमें टूर्नामेंट का अंत करना चाहेंगे।
अफगानिस्तान ने अपने हाथों से एक बेहतरीन मौका गवा दिया। ऐसे मौके बेहद कम ही आते हैं कि आप एक बड़ी टीम को हराकर पूरे टूर्नामेंट का समीकरण बदल दो।