टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हार का स्वाद चखा दिया।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि केएल राहुल 12 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आये। रोहित ने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 73(56) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को फ्रेड क्लासेन ने रोहित को आउट करते हुए तोड़ा।
रोहित ने 39 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आये। उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 95(48)* रन की साझेदारी निभाई।
इस वजह से भारत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। विराट 44 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 62* रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं सूर्या ने 25 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। नीदरलैंड की तरफ से फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विक्रमजीत सिंह 1(9) रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए बास डी लीडे आये।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद अक्षर पटेल ने मैक्स ओ डॉड को बोल्ड कर दिया। ओ डॉड ने 10 गेंद में 3 चौको की मदद से 16 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद कॉलिन एकरमैन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
उन्होंने लीडे के साथ तीसरे विकेट के लिए धीमी गति से 27(30) रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर ने लीडे को 16(23) रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए तोड़ा।
लीडे के आउट होने के बाद टॉम कूपर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। हालांकि थोड़ी ही देर बाद रविचंद्रन अश्विन ने एकरमैन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
एकरमैन ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि अश्विन ने उसी ओवर में कूपर को 9(12) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद टिम प्रिंगल बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने एडवर्ड्स के साथ छठे विकेट के लिए 24(19) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने प्रिंगल को आउट करते हुए तोड़ा।
प्रिंगल ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद लोगान वैन बीक बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि थोड़ी देर बाद भुवी ने एडवर्ड्स को 5(8) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद शारिज अहमद बल्लेबाजी करने के लिए आये। वहीं थोड़ी देर बाद अर्शदीप सिंह ने बाउंसर से वैन बीक को 3(5) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
अर्शदीप ने इसके बाद उसी ओवर में फ्रेड क्लासेन को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी।
अहमद 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वैन मीकेरेन 6 गेंद में 3 चौको की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविचद्रंन अश्विन और अक्षर पटेल ने लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी औको एक विकेट मिला।