आईपीएल 2022 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
इस मैच में गुजरात ने दो बदलाव किये। उन्होंने अभिनव मनोहर की जगह साई सुदर्शन और यश दयाल की जगह तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं बैंगलोर ने सुयश प्रभुदेसाई की जगह महिपाल लोमरोर को खिलाया।
इस मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि फाफ डु प्लेसिस दूसरे ओवर में 0 के स्कोर पर प्रदीप सांगवान की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद विराट ने दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ 99 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को सांगवान ने रजत को आउट करते हुए तोड़ा। रजत ने 32 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।
विराट भी इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 53 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर शमी की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
विराट के बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 3 गेंद में 2 रन बनाकर राशिद की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद 5वें विकेट के लिए 12 रन ही जोड़ पाए। उनकी इस साझेदारी को लॉकी फर्ग्यूसन ने मैक्सवेल को आउट करते हुए तोड़ा। मैक्सवेल ने 18 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली।
अंत में लोमरोर ने 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन की पारी खेलकर अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए। इसी वजह से बैंगलोर की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन बनाने में कामयाब रही।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट प्रदीप सांगवान ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी, अल्ज़ारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को हसरंगा ने साहा को आउट करके तोड़ा। साहा ने 22 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 28 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर शाहबाज अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या भी साईं सुदर्शन का साथ ज्यादा देर नहीं दे पाए और 5 गेंद में 3 रन बनाकर शाहबाज की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
हार्दिक के आउट होने के बाद साईं बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके और 14 गेंद में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 19.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर टीम को जीत दिला दी।
मिलर 24 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। वहीं तेवतिया ने 25 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट शाहबाज अहमद और हसरंगा ने लिए।