आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 11 रन से हार का स्वाद चखा दिया है। इससे पहले भी इस सीजन में पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हरा दिया था।
इस मैच में चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस मैच में 3 बदलाव के साथ उतरी।
उन्होंने शाहरुख खान की जगह भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस की जगह ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा की जगह संदीप शर्मा को खिलाया।
इस मैच में चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम के ओपनर्स कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े।
इस साझेदारी को महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने मयंक को आउट करके तोड़ा। मयंक ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन की पारी खेली।
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 110 रन की साझेदारी की।
इस बेहतरीन साझेदारी को ड्वेन ब्रावो ने राजपक्षे को आउट करके तोड़ा। राजपक्षे ने 32 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये लियाम लिविंगस्टोन ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए तेजी से 27 रन जोड़े।
हालांकि तभी लिविंगस्टोन ब्रावो की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 7 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉनी बेयरस्टो 3 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं अंत तक शिखर धवन नाबाद रहे। उन्होंने 59 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली।
धवन की इसी पारी की मदद से पंजाब किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाया।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं तीक्ष्णा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने रॉबिन उथप्पा को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उथप्पा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये मिचेल सेंटनर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 15 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए।
सेंटनर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शिवम दुबे भी 7 गेंद में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर ऋषि धवन की गेंद पर जल्दी आउट हो गए।
दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
इस साझेदारी को रबाडा ने गायकवाड़ को आउट करके तोड़ा। इस सलामी बल्लेबाज ने 27 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जडेजा ने रायडू के साथ 5वें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में ज्यादा योगदान रायडू का रहा।
इस साझेदारी को रबाडा ने रायडू को आउट करके तोड़ा। उन्होंने 39 गेंद में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन की बेहतरीन पारी खेली।
रायडू के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये धोनी 8 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन की पारी खेलकर ऋषि धवन की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं जडेजा 16 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। अंत में चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बनाने में कामयाब हो पायी।
पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने लिए। वहीं संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।