भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला गया था। इस मैच में भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हरा दिया।
पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने इनोसेंट काइया को 4(20) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके कुछ देर बाद उन्होंने तदिवानाशे मारुमानी को 8 रन के निजी स्कोर पर चाहर ने आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद सीन विलियम्स बल्लेबाजी करने आये। हालांकि वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और सिराज की गेंद पर 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
चाहर ने उसके तुरंत बाद वेस्ली मधेवेरे को आउट कर दिया। मधेवेरे ने 12 गेंद में 5 रन बनाये। इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान रेजिस चकाब्वा ने 5वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े।
इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने रजा को आउट करके तोड़ा। रजा ने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रयान बर्ल 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
इसके थोड़ी ही देर बाद अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के कप्तान चकाब्वा को आउट कर दिया। चकाब्वा ने 51 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। इसके कुछ देर बाद अक्षर ने ल्यूक जोंगवे को 13 रन की निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने 9वें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को कृष्णा ने नगारवा को आउट करके तोड़ा। नगारवा ने 42 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली।
इसके बाद अक्षर ने विक्टर न्याउची को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए वेस्टइंडीज की पारी का अंत कर दिया।
जिम्बाब्वे 40.3 ओवरों में 189 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। वहीं ब्रैड 29 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट तेज गेंदबाज दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर अक्षर पटेल ने लिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 20 ओवर में 100 रन की साझेदारी की।
शिखर-गिल ने पिछली चार पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोड़े रन
119
48
113
105*
अंत में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोये लक्ष्य 30.5 ओवरों में 192 रन बनाकर जीत लिया। शिखर धवन 113 गेंदों में 9 चौको की मदद से नाबाद 81 रन बनाये।
वहीं शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने 72 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली।