आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। इससे पहले मैच में टीम को पंजाब के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इस मैच में बैंगलोर के कप्तान फाफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ जब 3.1 ओवर में वेंकेटेश अय्यर 10 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर आउट हो गए।
इस मैच में कोलकाता ने शिवम मावी की जगह टिम साउथी को खिलाया। वहीं बैंगलोर ने इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी 9 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
रहाणे के बाद बल्लेबाजी करने उतरे नीतीश राणा ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला। इसके बाद राणा ने चौका भी मारा लेकिन अपनी पारी को ज्यादा बढ़ा सके।
आकाश दीप ने उन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी के साथ कोलकाता का स्कोर पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर 44 रन था।
पॉवरप्ले के अगले ही ओवर में कप्तान श्रेयस भी 10 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद टीम के खाते में 21 रन ही जुड़े थे कि हसरंगा ने सुनील नरेन को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर हसरंगा ने विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।
जैक्सन के आउट होने के बाद सैम बिलिंग्स भी 15 गेंद में 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर हर्षल की गेंद पर आउट हो गए।
बिलिंग्स के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल भी 18 गेंद में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर हर्षल की ही गेंद पर आउट हो गए।
इसी के साथ हर्षल आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने आईपीएल में दो ओवर मेडन डाले है।
रसेल के आउट होने के बाद कोलकाता का स्कोर 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन था। रसेल ही कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
15वें ओवर करने आये हसरंगा ने तीसरी गेंद पर टिम साउथी को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव ने दसवें विकेट के लिए इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने 27 रन जोड़े।
वहीं उमेश 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली। वहीं चकर्वर्ती 10 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 128 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हसरंगा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने 2 और सिराज ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने पहले ही ओवर में अनुज रावत को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
अनुज के आउट होने के बाद फाफ भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 5 रन के निजी स्कोर पर साउथी की गेंद पर आउट हो गए।
फाफ के आउट होने के तुरंत बाद उमेश ने विराट कोहली को भी 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद डेविड विली और शेरफेन रदरफोर्ड ने चौथे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इसके बाद विली 28 गेंद में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर नरेन की गेंद पर आउट हो गए।
विली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज अहमद थोड़े आक्रामक नजर आये। उन्होंने रसेल के एक ओवर में 2 छक्के जड़ दिए। अहमद ने पांचवें विकेट के लिए बहुमूल्य 39 रन की साझेदारी की।
टीम का स्कोर 101 रन था तभी शाहबाज 20 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन रदरफोर्ड ने बनाये। उन्होंने 39 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। उन्हें जब टिम साउथी ने आउट किया था तब बैंगलोर का स्कोर 6 विकेट खोकर 107 रन हो गया था।
रदरफोर्ड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हसरंगा भी एक चौका मारकर साउथी की गेंद पर आउट हो गए। वहीं अंत में दिनेश कार्तिक (14*) और हर्षल पटेल (10*) ने टीम को 19.2 ओवरों में जीत दिलाई।
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट टिम साउथी ने लिए। वहीं उमेश यादव ने 2 और वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।