टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 38वां मैच अफगनिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया यह मैच 4 रन से जीत गया। वहीं एरोन फिंच इस मैच में नहीं खेले थे उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी। वहीं उनकी जगह कैमरून ग्रीन खेले थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाये।
उन्होंने 32 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 30 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की उपयोगी पारी खेली।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नवीन उल हक ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा फजलहक फारूकी ने 2 विकेट लिए। वहीं मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उस्मान घानी को जोश हेजलवुड ने 2(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद इब्राहिम जदरान बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि कुछ देर बाद रहमानुल्ला गुरबाज को केन रिचर्डसन ने आउट कर दिया। गुरबाज ने 17 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद गुलबदीन बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने जदरान के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इसके बाद गुलबदीन मैक्सवेल के थ्रो पर रन आउट हो गए।
गुलबदीन ने 23 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। इसके बाद जदरान भी 33 गेंद में 26 रन बनाकर एडम ज़म्पा की गेंद गए।
ज़म्पा ने कुछ ही देर बाद नजीबुल्लाह ज़दरान को 0 पर आउट कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद हेजलवुड ने कप्तान मोहम्मद नबी को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद राशिद ने दरविश के साथ सातवें विकेट के लिए 45(28) रन जोड़े। इसके बाद दरविश 15(13) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 22 रन चाहिए थे।
इसके बाद स्टोइनिस पहली गेंद वाइड डाली और जिस वजह से आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। अफगानिस्तान को अंतिम 3 गेंद में 17 रन चाहिए थे।
अंत में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना पायी। राशिद 23 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। वहीं मुजीब उर रहमान 0 रन पर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हेजलवुड और ज़ाम्पा ने लिए। उनके अलावा केन रिचर्डसन को एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरविश रसूल, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग एलवेन
कैमरून ग्रीन, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।