आईपीएल 2022 का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कोलकाता ने शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को खिलाया। वहीं पंजाब ने कोई बदलाव नहीं किया।
श्रेयस का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उमेश यादव ने मयंक अग्रवाल 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे ने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।
वो 9 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर मावी की गेंद पर आउट हो गए। राजपक्षे के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने उतरे।
उन्होंने और शिखर धवन दोनों ने मिलकर 19 रन जोड़ लिए थे और टीम का स्कोर 62 रन पर पहुंचा दिया था।
इसके बाद धवन 15 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर आउट हो गए। धवन के आउट होने के बाद लिविंगस्टोन भी 16 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर उमेश की गेंद पर आउट हो गए।
उसके बाद पंजाब ने लगातार अंतराल पर शाहरुख खान, हरप्रीत बरार और राहुल चाहर का विकेट खो दिया। इनके आउट होने के बाद 14.4 ओवरों में पंजाब का स्कोर 8 विकेट खोकर 102 रन हो गया था।
इसके बाद यहां से रबादा ने 16 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। 25 के निजी स्कोर पर उन्हें रसेल ने आउट कर दिया। इसके तुरंत बाद अर्शदीप सिंह रन हो गए। इस वजह से पंजाब 18.2 ओवरों में 137 रन पर ऑलआउट हो गया।
वहीं अंत में ओडियन स्मिथ 9 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 23 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा साउथी ने 2 नरेन, रसेल और मावी को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को पहला झटक दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब अजिंक्य रहाणे 11 गेंद में 3 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।
रहाणे के आउट होने के बाद वेंकेटेश अय्यर भी 7 गेंद में 3 रन बनाकर स्मिथ की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद में 5 चौके की मदद से 26 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हो गए। उसी ओवर में चाहर ने नीतीश राणा को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
राणा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ दिया और केकेआर को मैच में वापस लेकर आये।
अंत में रसेल ने 31 गेंद में 2 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने भी नाबाद 24 रन की पारी खेली। कोलकाता ने यह मैच 14.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चाहर ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 13 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा रबादा और स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।