लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 की शुरुआत हो गयी और पहला मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला गया था। इस मैच को इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह मैच स्पेशल था क्योंकि इसको भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में खेला गया था। इस मैच से प्राप्त धनराशि कपिल देव के खुशी फाउंडेशन को दी जाएगी, जो बालिका शिक्षा का समर्थन करता हैं।
इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने के लिए केविन ओ ब्रायन और हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा आये।
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस साझेदारी को पंकज सिंह ने मसाकाद्ज़ा को आउट करके तोड़ा। मसाकाद्ज़ा ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 18 रन आये।
उनके आउट होने के बाद कप्तान कैलिस बल्लेबाजी करने आये। उनके साथ ब्रायन ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जोगिन्दर शर्मा ने ब्रायन को आउट करके तोड़ा।
ब्रायन ने 31 गेंद में 9 चौको और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दिनेश रामदीन आये।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद इंडिया महाराजा के कप्तान हरभजन सिंह ने कैलिस को 12(14) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद थिसारा परेरा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये और उनके साथ रामदीन ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहम्मद कैफ ने परेरा को आउट करके तोड़ा।
परेरा ने 16 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद तातेंदा ताइबु बल्लेबाजी करने आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पंकज सिंह ने आउट कर दिया।
इसके कुछ देर बाद रोमेश कालुविथाराना को पंकज ने 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद पंकज ने आखिरी ओवर में टिम ब्रेसनैन और डेनियल विटोरी को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
रामदीन 29 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में वर्ल्ड जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाये। पंकज ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए और साथ ही साथ मेडन भी डाला।
इंडिया महाराजा की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। वहीं हरभजन, कैफ और जोगिंदर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिदेल एडवर्ड्स ने पहले ही ओवर में वीरेंद्र सहवाग को 4(5) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये तन्मय श्रीवास्तव आये। तन्मय के साथ सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इस साझेदारी को टिम ब्रेसनैन ने पार्थिव को आउट करते हुए तोड़ा।
पार्थिव ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। पार्थिव के आउट होने के बाद मोहम्मद कैफ बल्लेबाजी करने के लिए आये लेकिन वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और ब्रेसनैन की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
कैफ ने 12 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाये। कैफ के आउट होने के बाद क्रीज पर यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने तन्मय के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े।
इस साझेदारी को ब्रेसनैन ने तन्मय को आउट करके तोड़ा। तन्मय ने 39 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद इरफान पठान बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
अंत में इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया। युसूफ 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इरफान ने 9 गेंद में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन बनाये।
वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट टिम ब्रेसनैन ने लिए। उनके अलावा फिदेल एडवर्ड्स को एक विकेट मिला।