भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स में ही खेला गया था। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली।
इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम देते हुए दीपक हुड्डा को शामिल किया। वहीं वेस्टइंडीज ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया।
उन्होंने ओडियन स्मिथ की जगह डोमिनिक ड्रेक को शामिल किया। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने किंग को आउट करके तोड़ा। उन्होंने 20 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन के साथ मेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को भुवनेश्वर कुमार ने निकोलस पूरन को आउट करके तोड़ा
पूरन ने 23 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रोवमैन पॉवेल बल्लेबाजी करने आये और मेयर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ पाए।
इस साझेदारी को भुवी ने मेयर्स को आउट करके तोड़ा। मेयर्स ने 50 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी करने आये और पॉवेल के साथ 34 रन जोड़े।
यह साझेदारी पारी के आखिरी ओवर में पॉवेल के विकेट के साथ टूटी। पॉवेल 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
वहीं उसी ओवर में हेटमायर भी 12 गेंद में 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं अंत में वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाये।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये है। वहीं हार्दिक और अर्शदीप एक-एक विकेट लेने में सफल रहे है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आये।
वहीं जब रोहित शर्मा 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे थे तभी उन्हें कुछ दिक्कत हुई और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार ने 86 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अकील होसिन ने श्रेयस को आउट करके तोड़ा। श्रेयस ने 27 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आये और सूर्या ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को डोमिनिक ड्रैक्स ने सूर्यकुमार को आउट करके तोड़ा।
स्काई ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 76 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के भी जड़े। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आये और 6 गेंद में 4 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं अंत में भारतीय टीम ने यह मैच 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। ऋषभ पंत 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं दीपक हुड्डा भी 7 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से डोमिनिक ड्रैक्स, अकील होसिन और जेसन होल्डर एक-एक विकेट अपने नाम करने में सफल रहे है।