आईपीएल 2022 के दसवें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने एक बदलाव करते हुए कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्तफिजुर रहमान को खिलाया।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता भेजा। उनका ये फैसला मुस्तफिजुर ने सही साबित किया और मैथ्यू वेड को पहले ही ओवर में 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर ने पॉवरप्ले में 44 रन बनाये। इस दौरान गिल थोड़े आक्रामक दिखाई दिए। वहीं पॉवरप्ले के अगले ओवर की पहली गेंद पर स्पिनर कुलदीप यादव ने शंकर यादव को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 65 रन की साझेदारी की। टीम का स्कोर 14 ओवर में 109 रन था तभी वो 27 गेंद में 4 चौको की मदद से 31 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर के साथ गिल ने 36 रन की साझेदारी इस साझेदारी में मिलर के सिर्फ 11 रन थे।
इस साझेदारी को खलील ने गिल को आउट करके तोड़ा। गिल ने 46 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की बेहतरीन पारी खेली।
वहीं अंत में मिलर की 15 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन की पारी के बदौलत गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा खलील अहमद ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली की टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब टिम सेफर्ट 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 7 गेंद में दस रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए।
शॉ के आउट होने के बाद मंदीप सिंह भी उसी ओवर में 16 गेंद में चार चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान पंत और ललित यादव के साथ 61 रन की साझेदारी की। तभी ललित 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद पंत भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 29 गेंद में 7 चौके की मदद से 43 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए।
पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल ने लगातार 2 चौके लगाए लेकिन पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। उन्होंने 4 गेंद में 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद राशिद खान ने शार्दुल ठाकुर को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के रोवमैन पॉवेल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंद में को 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत 20 रन बनाकर शमी की गेंद गए।
इसके बाद शमी ने अगली ही गेंद पर खलील अहमद को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया। अंत में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।