भारतीय महिला टीम इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला गया था।
यह मैच भारतीय टीम के लिए खास था क्योंकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
भारतीय टीम इस मैच को यादगार बना दिया क्योंकि उन्हें 16 रन से मैच को जीत लिया। वहीं भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की।
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने शैफाली वर्मा को 0(5) के स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी यास्तिका भाटिया भी बिना खाता खोले क्रॉस की गेंद पर आउट हो गयी।
पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर नहीं टिक पायी और 9 गेंद में 4 बनाकर क्रॉस को अपना विकेट दे बैठी। उनके आउट होने के बाद हरलीन देओल बल्लेबाजी करने के लिए आयी।
हालांकि वो भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 5 गेंद में 3 रन बनाकर फ्रेया डेविस की गेंद पर आउट हो गयी। हरलीन के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा मैदान पर आयी।
उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 5वें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इस साझेदारी को क्रॉस ने मंधाना को आउट करते हुए तोड़ा। मंधाना ने 79 गेंद में 5 चौको की मदद से 50 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी दयालन हेमलता 2(17) रन बनाकर स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट हो गयी। उनके आउट होने के बाद पूजा वस्त्राकर बल्लेबाजी करने के लिया मैदान पर उतरी।
वस्त्राकर ने दीप्ति के साथ 40 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को स्पिनर चार्लोट डीन ने वस्त्राकर को आउट करके तोड़ा। वस्त्राकर ने 38 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद अपना आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी बल्लेबाजी करने के लिए आयी लेकिन वो 0(1) के स्कोर पर तेज गेंदबाज फ्रेया केम्प का शिकार बन गयी।
झूलन जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर और इंग्लैंड टीम ने तालिया बजाकर उनका सम्मान किया।
झूलन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने रेणुका सिंह आयी। केम्प ने उन्हें भी 0(3) के स्कोर पर अपना शिकार बना लिया। रेणुका के आउट होने के बाद राजेश्वरी गायकवाड बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी और 0(10) के स्कोर पर आउट हो गयी। इसी के साथ भारतीय महिला टीम 45.4 ओवरों में 169 के स्कोर पर सिमट गयी।
दीप्ति शर्मा 106 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रही। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट केट क्रॉस ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन सहित 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।
उनके अलावा फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं फ्रेया डेविस और चार्लोट डीन ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एम्मा लैम्ब 29 गेंद में 4 चौको की मदद से 21 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर पवेलियन लौट गयी।
उनके आउट होने के बाद सोफिया डंकले बल्लेबाजी करने के लिए आयी। हालांकि कुछ ही देर बाद सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को भी रेणुका ने आउट कर दिया। टैमी ने 21 गेंद एक चौके की मदद से में 8 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी ऐलिस कैप्सी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी और 8 गेंद में 5 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की गेंद पर आउट हो गयी।
कैप्सी के आउट होने के कुछ ही देर बाद सोफिया डंकले 7(12) रन के निजी स्कोर पर रेणुका की गेंद पर आउट हो गयी।
डंकले के आउट होने के बाद डेनिएल व्याट बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन 4 गेंद में 2 चौको की मदद से 8 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड को अपना विकेट दे बैठी।
इसके बाद एमी जोन्स बल्लेबाजी करने के लिए आयी। कुछ ही देर बाद सोफी एक्लेस्टोन बिना खाता खोले गायकवाड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गयी।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आयी फ्रेया केम्प कप्तान एमी का साथ ज्यादा नहीं दे पायी और 5(10) रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी।
केम्प के आउट होने के बाद चार्लोट डीन बल्लेबाजी करने के लिए आयी उनके साथ जोंस ने 38(76) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को रेणुका ने जोंस को आउट कर दिया।
कप्तान जोंस ने 50 गेंद में 3 चौको की मदद से 28 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद केट क्रॉस बल्लेबाज के लिए मैदान पर आयी।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पायी और 15 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर झूलन की गेंद पर आउट हो गयी।
ये इंग्लैंड टीम का नौवां विकेट था। उनके आउट होने के बाद फ्रेया डेविस बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आयी। उनके साथ डीन ने 10वें विकेट के लिए 35(50) रन की साझेदारी की।
दीप्ति ने अंत में चार्लोट डीन को माकडिंग के जरिये रन आउट कर दिया। डीन ने 80 गेंद में 5 चौको की मदद से 47 रन बनाये। वहीं डेविस 30 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रही।
अंत में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवरों में 153 पर आउट हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रेणुका सिंह ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन डाला।
वहीं झूलन ने अपने आखिरी वनडे मैच में 10 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का अंत 255 विकेट के साथ किया।
उन्होंने अपने करियर में 204 मैच खेले। इस मैच में राजेश्वरी गायकवाड ने 2 और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।