भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया था। इस मैच में भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन बदलाव किये।
उन्होंने वेन पर्नेल की जगह एंडिले फेहलुकवायो को, कगिसो रबाडा की जगह मार्को जानसेन को और केशव महाराज की जगह लुंगी एनगिडी को खिलाया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी डेविड मिलर ने की। यह दिलचस्प है कि इस सीरीज में खेले गए तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अलग-अलग थे।
पहले मैच में टेम्बा बावुमा, दूसरे मैच में केशव महाराज और तीसरे मैच में डेविड मिलर थे।तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका या फैसला सही साबित हुआ क्योंकि वाशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डी कॉक को 6(10) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद रीज़ा हेंड्रिक्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। हालांकि थोड़ी देर बाद जानेमन मलान 27 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रीज़ा हेंड्रिक्स मात्र 3(21 ) रन बनाकर सिराज की गेंद पर ही आउट हो गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्कराम ने चौथे विकेट के लिए मात्र 17 रन ही जोड़े।
इस साझेदारी को शाहबाज अहमद ने मार्कराम को 9(19) रन के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये इस मैच से कप्तानी में अपना डेब्यू करने वाले मिलर 7(8) रन बनाकर सुंदर की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये एंडिले फेहलुकवायो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 5 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद क्लासेन ने बल्लेबाजी करने आये मार्को जानसेन के साथ सातवें विकेट के लिए 22 रन जोड़े। इस साझेदारी को शाहबाज ने क्लासेन को आउट करते हुए तोड़ा।
क्लासेन ने 42 गेंद में 4 चौको की मदद से 34 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ब्योर्न फोर्टुइन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 1(5) रन के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए।
उसके बाद कुलदीप ने एनरिक नॉर्खिया को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद जानसेन 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए।
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवरों में 99 रन पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए।
उन्होंने 4.1 ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इस दौरान गिल ज्यादा आक्रामक दिखाई दिए।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद धवन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आये। उनके साथ गिल ने तीसरे विकेट के लिए 39(46) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को लुंगी एनगिडी ने गिल को आउट करते हुए तोड़ा।
गिल ने 57 गेंद में 8 चौको की मदद से 49 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन आये और भारत को केवल 3 रन चाहिए थे। भारत ने यह मैच 19.1 ओवरों में अपने नाम कर लिया।
अय्यर ने 20 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 28* रन बनाये। वहीं संजू 2(4) रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल ब्योर्न फोर्टुइन ने एक विकेट लिया।