टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुकाबला 13 नवंबर को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये।
उन्होंने चोटिल मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान की जगह फिलिप साल्ट को खिलाया। वहीं भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि केएल राहुल को दूसरे ही ओवर में क्रिस वोक्स ने आउट कर दिया। राहुल ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आये। उन्होंने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 47(43) रन जोड़े। इस साझेदारी को क्रिस जॉर्डन ने रोहित को आउट करते हुए तोड़ा।
रोहित ने 28 गेंद में 4 चौके की मदद से 27 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और आदिल रशिद की गेंद पर आउट हो गए।
सूर्या ने 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद 14 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये।
वहीं विराट जब इस मैच में 43 पर पहुँचे तो वो टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विराट ने हार्दिक के साथ चौथे विकेट के लिए 61(42) रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को जॉर्डन ने कोहली को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट करते हुए तोड़ा। कोहली ने 40 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर ऋषभ पंत आये। हार्दिक ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 22(9) रन जोड़े। इसके बाद आखिरी ओवर में पंत रन आउट हो गए।
पंत ने 4 गेंद में एक छक्के की मदद से 6 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन आये। पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या हिट विकेट हो गए।
हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाये।
अश्विन 0(0) के स्कोर पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 63 रन बना लिए थे।
इसके बाद दोनों ने बिना विकेट खोये इंग्लैंड को 16 ओवर में मैच जितवा दिया। बटलर 49 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हेल्स 47 गेंद में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 86 रन बनाये।