लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का चौथा मैच इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 78 रन से हरा दिया।
इस मैच में भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स की तरफ से पारी की शुरुआत सुलैमान मिरे और कप्तान गौतम गंभीर आये।
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। इस साझेदारी को तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने गंभीर को आउट करके तोड़ा। गंभीर ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा बल्लेबाजी करने के लिए आये। उनके साथ मिरे ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। इस साझेदारी को युसूफ पठान ने मसाकाद्ज़ा को आउट करके तोड़ा।
मसाकाद्ज़ा ने 30 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने दिनेश रामदीन आये। उनके साथ मिरे ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
इस साझेदारी को भी युसूफ ने मिरे को आउट करके तोड़ा। मिरे ने 38 गेंद में 7 चौको और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये एशले नर्स ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 10 रन के निजी स्कोर पर टिम ब्रेसनैन की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये लियाम प्लंकेट एक रन बनाकर युसूफ को अपना विकेट दे बैठे। अंत में इंडिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
रामदीन 21 गेंद में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं परवेज महरूफ 9 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट युसूफ पठान ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा टीनो बेस्ट और टिम ब्रेसनैन को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन एक रन बनाकर पंकज सिंह को अपना विकेट दे बैठे।
इसके कुछ देर बाद पंकज ने दूसरे सलामी बल्लेबाज नमन ओझा को आउट कर दिया। नमन ने 13 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाये। उसके थोड़ी देर बाद लियाम प्लंकेट ने राजेश बिश्नोई को आउट कर दिया।
राजेश ने 10 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने के लिए आये। इसके कुछ देर बाद मैट प्रायर को 8 रन के निजी स्कोर पर प्रवीण तांबे ने आउट कर दिया।
महरूफ ने थोड़ी ही देर बाद युसूफ को आउट कर दिया। युसूफ ने 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये। इसके कुछ देर बाद इरफान पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने छठे विकेट के लिए 38(34) रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को तांबे ने पठान को आउट करके तोड़ा। पठान ने 17 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद टिम ब्रेसनैन बल्लेबाजी करने आये लेकिन वो 4 रन के निजी स्कोर पर नर्स ने आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद मयंक तेहलान बल्लेबाजी करने आये लेकिन कुछ देर बाद उन्हें 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके थोड़ी देर बाद बेस्ट बिना खाता खोले 0 के स्कोर पर आउट हो गए।
अंत में 19.2 ओवरों में भीलवाड़ा की टीम 120 रन के स्कोर पर सिमट गयी। तन्मय 30 गेंद में 2 चौको की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडिया कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और रजत भाटिया ने लिए। उनके अलावा महरूफ, नर्स, प्रवीण को एक-एक विकेट मिला।