जिम्बाब्वे ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 3 विकेट से जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।
उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया है। पहले के दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए थे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। ये सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के टोनी आयरलैंड स्टेडियम, टाउन्सविले में खेले गए थे।
तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 31 ओवर में 141 रन के स्कोर पर सिमट गयी।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाये। उन्होंने 96 गेंदों में 14 चौको और 2 छक्कों की मदद से 94 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया।
रयान बर्ल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर रयान बर्ल ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में 10 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी।
उनके अलावा ब्रैड इवांस ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची और सीन विलियम्स को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की। उन्होंने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान चकाब्वा के बल्ले से निकले।
उन्होंने 72 गेंदों में 3 चौको की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा तदिवानाशे मारुमानी ने भी 47 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन डाले।
उनके अलावा मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और एश्टन एगर को एक-एक विकेट मिला।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
उनके नाम 102 वनडे मैचों में 5.11 के इकॉनमी रेट की मदद से 200 विकेट दर्ज है। वो 8 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 22.32 का रहा है।
उन्होंने इस मामलें में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने ये कारनामा 104 मैचों में करके दिखाया था।
सकलैन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 169 मैच खेले है और 4.29 के इकॉनमी रेट से 288 विकेट लिए है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उन्होंने अपने यहाँ इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 2021 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था। वो अपने घर पर अपने खिताब को डिफेंड करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जंपा।