आईपीएल 2022 का 31वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। इस मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हार का स्वाद चखा था।
इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला दुष्मंथा चमीरा ने बिल्कुल सही साबित किया क्योंकि उन्होंने पहले ही ओवर में अनुज रावत को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके अगली ही गेंद पर चमीरा ने विराट कोहली को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इस साझेदारी को क्रुणाल पांड्या ने मैक्सवेल को आउट करके तोड़ा।
मैक्सवेल ने 11 गेंद में 3 चौको और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुयश प्रभुदेसाई भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 9 गेंद में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं जब वो आउट हुए तो टीम का स्कोर 7.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर 62 रन हो गया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाहबाज अहमद के साथ फाफ डु प्लेसिस के साथ 5वें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हालांकि तभी अहमद 22 गेंद में 1 चौके की मदद से 26 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये दिनेश कार्तिक के साथ फाफ ने छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में ज्यादा योगदान कप्तान फाफ का था।
इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने डु प्लेसिस को पारी के आखिरी ओवर में आउट करके तोड़ा। फाफ ने 64 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंत में कार्तिक 8 गेंद में 1 छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बना पाए।
बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जेसन होल्डर और दुष्मंथा चमीरा ने लिए। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या को भी एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 5 गेंद में 3 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और हेजलवुड की गेंद पर ही 6 रन बनाकर आउट हो गए। मनीष के आउट होने के कुछ देर बाद राहुल भी 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं जब राहुल आउट हुए तो टीम का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 64 रन हो गया था। राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये दीपक हुड्डा के साथ क्रुणाल पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को सिराज ने हुड्डा को आउट करके तोड़ा। हुड्डा ने 14 गेंद में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाये। दीपक के आउट होने के बाद पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए।
क्रुणाल पांड्या ने 28 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और आयुष बदोनी ने छठे विकेट के लिए 27 रन जोड़े।
हालांकि तभी हेजलवुड ने बदोनी को आउट कर दिया। बदोनी ने 13 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन की पारी खेली।
बदोनी के आउट होने के कुछ देर बाद स्टोइनिस भी हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। स्टोइनिस ने 15 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली।
होल्डर भी पारी के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं अंत में लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाने में ही कामयाब हो पायी।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं मैक्सवेल और सिराज को एक-एक विकेट मिला।