टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बेच खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इस मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
उन्होंने वहीं प्लेइंग इलेवन खिलाई जो अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में खिलाई थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि मोहम्मद रिजवान पांचवां ओवर में सैम करन की गेंद पर आउट हो गए।
रिजवान ने 14 गेंद में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मोहम्मद हारिस आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए।
हारिस ने 12 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर शान मसूद आये। उन्होंने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39(24) रन जोड़े।
इस साझेदारी को रशीद ने बाबर को आउट करते हुए तोड़ा। बाबर ने 28 गेंद में 2 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनके आउट इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने के लिए आये।
रशीद ने बाबर को 12वें ओवर में आउट किया था और इसके साथ उन्होंने ये ओवर मेडन डाला। वहीं अगला ओवर करने आये बेन स्टोक्स ने इफ्तिखार को 0(6) के स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के क्रीज पर शादाब खान बल्लेबाजी करने के लिए आये। मसूद ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 36(25) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को करन ने मसूद को आउट करते हुए तोड़ा।
मसूद ने 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज क्रीज पर आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद क्रिस जॉर्डन ने शादाब को आउट कर दिया। शादाब ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मोहम्मद वसीम जूनियर आये।
वहीं करन ने थोड़ी देर बाद नवाज को 5(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए शाहीन अफरीदी आये।
अंत में पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 खड़ा किया। अफरीदी 3 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं हारिस रऊफ एक रन बनाकर नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अफरीदी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एलेक्स हेल्स को 1(2) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए फिलिप साल्ट आये। हालांकि वो भी ज्यादा देर तक कप्तान बटलर का साथ नहीं दे पाए और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए।
साल्ट ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने करने के लिए बेन स्टोक्स आये। हालांकि थोड़ी देर बाद रऊफ ने बटलर को भी आउट कर दिया।
बटलर ने 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर हैरी ब्रुक आये। वहीं पावरप्ले के 6 ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 49 रन था।
स्टोक्स 1(5) रन और ब्रूक 4(3) रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 39(42) रन जोड़े। इस साझेदारी को शादाब ने ब्रुक को आउट करते हुए तोड़ा।
ब्रुक ने 23 गेंद में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने के लिए आये। वहीं बीच में 16वां ओवर करने आये अफरीदी चोटिल हो गए और एक गेंद फेंकने के बाद पवेलियन लौट गए।
इसके बाद उनका ओवर इफ्तिखार अहमद करने आये। इसमे स्टोक्स ने एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए मैच इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया। अफरीदी के चोट ब्रुक का कैच पकड़ते हुए लग गयी थी।
बेन स्टोक्स ने उनके साथ 48(35) रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को वसीम जूनियर ने मोईन को आउट करते हुए तोड़ा। मोईन ने 13 गेंद में 3 चौके की मदद से नाबाद 19 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आये। हालांकि मैच इंग्लैंड की गिरफ्त में थे। अंत में इंग्लैंड ने यह मैच 19 ओवर में मैच जिता दिया।
स्टोक्स 49 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। लिविंगस्टोन एक रन बनाकर नाबाद रहे। स्टोक्स ने ही इंग्लैंड को 2019 का वर्ल्ड कप जितवाया था।
पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए। वहीं अफरीदी, शादाब और वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट लिया।