भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को वेन पार्नेल ने गायकवाड़ को आउट करते हुए तोड़ा। गायकवाड़ ने 15 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर के साथ किशन ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को केशव महाराज ने किशन को आउट करके तोड़ा। किशन ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली।
किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋषभ पंत के साथ श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए 19 रन ही जोड़ पाए।
इसके बाद अय्यर 27 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेलकर प्रेटोरियस की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक ने पंत के साथ तेजी से चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
इस साझेदारी को एनरिक नॉर्खिया ने पंत को आउट करके तोड़ा। पंत ने 16 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाये। अंत में भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान टेम्बा बावुमा 8 गेंद में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ड्वेन प्रिटोरियस ने दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ 39 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने प्रिटोरियस को आउट करते हुए तोड़ा।
प्रिटोरियस ने 13 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। इसके कुछ देर बाद डी कॉक 18 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
इसके बाद डेविड मिलर और रस्सी वैन डेर डूसेन और ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए 19.1 ओवर में भारतीय टीम को जीत दिला दी। ये अफ्रीका टीम का हाईएस्ट रन चेस है।
डूसेन ने 45 गेंद में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली। इससे पहले 32 गेंद पर 30 रन बनाने वाले डूसेन ने अगली 9 गेंदो पर 36 रन जड़ दिए थे।
वहीं डेविड मिलर ने 31 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।