भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आये।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान रोहित 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 2(7) रन के निजी स्कोर पर नाथन एलिस की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
विराट के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आये। राहुल ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 68(42) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को हेजलवुड ने राहुल को आउट करके तोड़ा।
राहुल ने 35 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खली। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या आये। हालांकि इस बीच अच्छा खेल रहे सूर्यकुमार को कैमरून ग्रीन ने आउट कर दिया।
सूर्या ने 25 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6(5) रन बनाकर एलिस की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।
उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये उनके साथ हार्दिक ने छठे विकेट के लिए 30(14) रन जोड़े। इस साझेदारी में आक्रामक हार्दिक रहे।
इस साझेदारी को एलिस ने कार्तिक को आउट करके तोड़ा। कार्तिक ने 5 गेंद में 6 रन बनाये। कार्तिक के आउट होने के बाद हर्षल पटेल बल्लेबाजी करने के मैदान पर आये। कुछ ही देर बाद हार्दिक ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया।
यह टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का दूसरा अर्धशतक था। उन्होंने सातवें विकेट के लिए हर्षल के साथ तेजी से 32* रन जोड़े। हार्दिक ने पारी का आखिरी ओवर करने आये ग्रीन की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ते हुए भारत का स्कोर 200 के पार ले गए।
अंत में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्दिक 30 गेंदों में 7 चौको और 5 छक्कों की मदद से 71* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
ये टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा अर्धशतक है। वहीं 71 रन की पारी के साथ हार्दिक का यह टी20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर है। वहीं हर्षल 4 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नाथन एलिस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए। वहीं कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन आये। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े।
इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने फिंच को आउट करके तोड़ा। फिंच ने 13 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने के लिए आये।
ग्रीन ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 70(40) रन साझेदारी की। इस साझेदारी को अक्षर ने ग्रीन को आउट करके तोड़ा। ग्रीन ने 30 गेंद में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये। हालांकि थोड़ी देर बाद ही स्मिथ को उमेश यादव ने आउट कर दिया। स्मिथ ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद जोश इंगलिस बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि इसी ओवर में उमेश ने मैक्सवेल को आउट कर दिया। मैक्सवेल ने 3 गेंद में एक रन बनाये।
मैक्सवेल के आउट होने के बाद टिम डेविड बल्लेबाजी करने के लिए आये। वहीं थोड़ी देर बाद इंगलिस को अक्षर पटेल ने आउट कर दिया। इंगलिस ने 10 गेंद में 3 चौको की मदद से 17 रन बनाये।
इंगलिस के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने डेविड के साथ छठे विकेट के लिए 62(30) रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत पक्की कर दी।
वहीं जब ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 2 रन चाहिए थे तब चहल ने डेविड को आउट कर दिया। डेविड ने 14 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने पैट कमिंस आये।
उन्होंने चौका जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवरों में जीत दिला दी। वेड 21 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।