आईपीएल 2022 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने एक बदलाव किया। उन्होंने मिचेल मार्श की जगह सरफराज खान को खिलाया।
वहीं पंजाब ने भी एक बदलाव किया। उन्होंने ओडियन स्मिथ की जगह नाथन एलिस को खिलाया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के चौथे ही ओवर में शिखर धवन 9 रन के निजी स्कोर पर ललित यादव की गेंद पर आउट हो गए।
उसके तुरंत बाद कप्तान मयंक अग्रवाल भी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए। मयंक ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 24 रन की पारी खेली।
इसके कुछ देर बाद फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन भी मात्र 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
लिविंगस्टोन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 5.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 46 रन हो गया था। इसके कुछ देर बाद जॉनी बेयरस्टो 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने 5वें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में वापस लाने की कोशिश की। इस साझेदारी का अंत अक्षर पटेल ने जितेश को आउट करके तोड़ा।
जितेश ने 23 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की उपयोगी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोटी रही।
जितेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कगिसो रबाडा 6 गेंद में मात्र 2 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नाथन एलिस 0 के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि शाहरुख खान 20 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। शाहरुख जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 14.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर 92 रन हो गया था।
राहुल चाहर भी इसके कुछ समय बाद 12 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 115 रन के स्कोर पर आउट हो गयी।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट खलील अहमद, ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मिले। वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोये 81 रन जोड़ लिए थे। हालांकि पॉवरप्ले खत्म होते ही इस साझेदारी को राहुल चाहर ने शॉ को आउट करते हुए तोड़ा।
शॉ ने वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। पृथ्वी ने 20 गेंद में 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सरफराज के साथ वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 32 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए 10.3 ओवरों में टीम को जीत दिला दी।
वार्नर ने 30 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली। वहीं सरफराज 12 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से एकमात्र विकेट राहुल चाहर ने लिया।
दिल्ली अब अपना अगला मैच 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं पंजाब की टीम अपना अगला मैच 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।