लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स बनाम मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने मणिपाल को 2 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
इस मैच में गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि शिवकांत शुक्ला 11 रन बनाकर रन आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद कुछ देर बाद स्वप्निल असनोदकर को 5(11) के निजी स्कोर पर रयाद अमृत ने आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद अशोक डिंडा ने तातेंदा ताइबु को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद मोहम्मद कैफ और रविकांत शुक्ला ने चौथे विकेट लिए के लिए 54 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को डिंडा ने कैफ को आउट करते हुए तोड़ा।
कैफ ने 29 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये प्रदीप साहू ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 10(6) के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
इसके कुछ देर बाद रविकांत शुक्ला को तिलकरत्ने दिलशान ने आउट कर दिया। रविकांत ने 32 गेंद में 2 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। इसके कुछ देर बाद दिलशान ने ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को 5(12) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
मणिपाल के कप्तान हरभजन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके और थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए। भज्जी ने 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 18 रन बनाये।
अंत में मणिपाल की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना पायी। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट दो-दो विकेट अशोक डिंडा और तिलकरत्ने दिलशान ने लिए। इसके बाद अमृत और परेरा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान सहवाग एक रन बनाकर क्रिस मपोफु की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद मपोफु ने दिलशान को उसी ओवर में 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद केविन ओ ब्रायन और पार्थिव पटेल ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इस साझेदारी को परविंदर अवाना ने पार्थिव को आउट करके तोड़ा। पार्थिव ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली।
अवाना ने कुछ देर बाद ब्रायन को भी अपना शिकार बनाया। ब्रायन ने 19 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली। थोड़ी देर बाद कप्तान हरभजन ने लेंडल सिमंस को आउट कर दिया।
सिमंस ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये। थोड़ी देर बाद भज्जी ने परेरा को भी आउट कर दिया। परेरा ने 20 गेंद में 4 चौको की मदद से 16 रन बनाये।
भज्जी के बाद मुरलीधरन ने जोगिन्दर शर्मा को 12(17) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं जब स्कोर बराबर था और गुजरात मैच जीतने वाला था तभी ग्रीम स्वान बड़ी हिट लगाने के चक्कर में मुरलीधरन की गेंद पर 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
अंत में गुजरात की टीम ने यह मैच 17.2 ओवर में अपने नाम कर लिया। यशपाल 2 रन बनाकर और अमृत बिना खाता खोले नाबाद लौटे। मणिपाल की तरफ से हरभजन, अवाना, मपोफु और मुरलीधरन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।
मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा, रयाद अमृत, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, मिशेल मैक्लेनाघन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, यशपाल सिंह।
गुजरात जायंट्स के खिलाफ मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन
रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, तातेंडा ताइबू (विकेटकीपर), प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला, हरभजन सिंह (कप्तान), रयान जे साइडबॉटम, क्रिस मपोफू, परविंदर अवाना, मुथैया मुरलीधरन।