भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया।
दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में किसी भी टीम ने कोई बदलाव नहीं किया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कीवी टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने फिन एलन और डेवोन कॉनवे आये। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि एलन बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए हेनरी निकोल्स आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और मात्र 2(20) रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
निकोल्स के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए डेरिल मिचेल आये। वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 1(3) रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए टॉम लैथम आये। वहीं थोड़ी देर बाद हार्दिक पांड्या ने कॉनवे को आउट कर दिया। कॉनवे ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स आये। हालांकि थोड़ी ही देर बाद शार्दुल ठाकुर ने लैथम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लैथम ने 17 गेंद में एक रन बनाये।
कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल आये। उन्होंने फिलिप्स के साथ छठे विकेट के लिए 41(48) रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को शमी ने ब्रेसवेल को आउट करते हुए तोड़ा। ब्रेसवेल ने 30 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल सेंटनर आये।
फिलिप्स ने उनके साथ सातवें विकेट के लिए 47(70) रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक ने सेंटनर को आउट करते हुए तोड़ा। सेंटनर ने 39 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर हेनरी शिपली आये। हालांकि थोड़ी देर बाद वाशिंगटन सुंदर ने फिलिप्स को आउट कर दिया। फिलिप्स ने 52 गेंद में 5 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर लोकी फर्ग्यूसन आये। हालांकि वो मात्र 1(9) रन बनाकर सुंदर की गेंद पर आउट हो गए। यह कीवी टीम का 9वां विकेट था। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ब्लेयर टिकनर आये।
हालांकि वो 2(7) रन के निजी स्कोर पर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए। इसी के साथ पूरी कीवी टीम 34.3 ओवरों में मात्र 108 के स्कोर पर ही सिमट गयी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उनके अलावा हार्दिक और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं सिराज, ठाकुर और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा आये। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इस साझेदारी में रोहित ज्यादा आक्रामक रहे।
उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 72(86) रन जोड़े। इस साझेदारी को हेनरी शिपली ने रोहित को आउट करते हुए तोड़ा। रोहित ने 49 गेंदों में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 11 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए।
विराट के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन आये। अंत में भारत ने यह मैच 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर और 2 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।
गिल 53 गेंद में 6 चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं किशन 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की तरफ से एक-एक विकेट शिपली और सेंटनर ने लिया।