भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाराबती स्टेडियम, कटक में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ अफ्रीका की टीम ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं अफ्रीका की टीम ने दो बदलाव किये।
उन्होंने क्विंटन डी कॉक की जगह हेनरिक क्लासेन को और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह रीज़ा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। डी कॉक हाथ में चोट के चलते बाहर हो गए।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उनका ये फैसला सही साबित हुए क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 4 गेंद में एक रन बनाया।
गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर के साथ ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को एनरिक नॉर्खिया ने किशन को आउट करके तोड़ा।
किशन ने 21 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋषभ पंत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। वो 7 गेंद में 5 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए।
पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर आउट हो गए।
हार्दिक के आउट होने के कुछ देर बाद ही श्रेयस अय्यर भी ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर आउट हो गए। श्रेयस ने 35 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।
इसके कुछ देर बाद अक्षर पटेल 11 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 36 रन की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन तक पहुंचाया।
दिनेश कार्तिक ने 21 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन की पारी खेली। वहीं हर्षल पटेल 9 गेंद में 2 चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एनरिक नॉर्खिया ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। वहीं कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि रीज़ा हेंड्रिक्स पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। उन्होंने 3 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ड्वेन प्रिटोरियस भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 5 गेंद में 4 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए।
प्रिटोरियस के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रस्सी वैन डेर डूसन 7 गेंद में मात्र 1 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हेनरिक क्लासेन के साथ बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने बावुमा को आउट करते हुए तोड़ा।
बावुमा ने 30 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर के साथ क्लासेन ने 5वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने क्लासेन को आउट करके तोड़ा। क्लासेन ने 46 गेंद में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली।
वहीं अंत में डेविड मिलर ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेलते हुए टीम को 18.2 ओवर में अफ्रीका को जीत दिला दी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट लिया।