एशिया कप 2022 का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला ले लिया। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रोहित का ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को तीसरे ओवर में ही आउट कर दिया। बाबर ने 9 गेंदों में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद फखर जमान बल्लेबाजी करने आये।
उनके साथ मोहम्मद रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इस साझेदारी को आवेश खान ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में फखर को आउट करके तोड़ा। फखर ने 6 गेंदों में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी करने आये। अहमद के साथ रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक ने अहमद को आउट करके तोड़ा।
अहमद ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद खुशदिल शाह बल्लेबाजी करने आये। हालांकि रिजवान उनके साथ ज्यादा नहीं दे पाए और हार्दिक की गेंद पर आवेश खान को कैच देकर आउट हो गए।
रिजवान ने 42 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके बाद इसी ओवर में हार्दिक ने खुशदिल को 2(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
खुशदिल के आउट होने के बाद आसिफ अली भी 7 गेंदों में 9 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को 1(3) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद भुवी ने शादाब खान और नसीम शाह को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। शादाब ने 10(9) और नसीम 0 (1) पर आउट हुए। वहीं 11वें नंबर पर खेलने आये शाहनवाज दहानी ने 2 छक्के लगाए और पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।
हालांकि वो आखिरी ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाये। अंत में पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 लुढ़क गयी।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिया। पहली बार भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल में लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
भुवनेश्वर कुमार: 4-0-26-4
एशिया कप टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या बनाम पाकिस्तान
3/8 (3.3 ओवर) मीरपुर 2016
3/25 (4 ओवर) दुबई 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली आये। ये विराट कोहली का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49(46) रन जोड़े।
इस साझेदारी को मोहम्मद नवाज ने रोहित को आउट करके तोड़ा। भारतीय कप्तान ने 18 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
हालांकि कुछ देर बाद ही विराट कोहली को नवाज ने आउट कर दिया। विराट ने 34 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये।
उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को नसीम शाह ने सूर्यकुमार को आउट करके तोड़ा। सूर्या ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 18 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। जडेजा ने हार्दिक के साथ 5वें विकेट के लिए 52(33) रन की साझेदारी की इस साझेदारी को नवाज ने जडेजा को आउट करके तोड़ा।
जडेजा ने 29 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आये। अंत में भारत ने यह मैच 19.4 ओवर में 148 रन बनाकर जीत लिया।
हार्दिक ने 17 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक 1(1) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद नवाज ने लिए। उनके अलावा नसीम शाह को 2 विकेट मिले।