आईपीएल 2022 का सातवां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई ने तीन बदलाव किये।
उन्होंने डेवोन कॉनवे की जगह मोईन अली को और मिचेल सेंटनर की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को और एडम मिल्ने की जगह मुकेश चौधरी को खिलाया। वहीं लखनऊ ने मोहसिन खान की जगह एंड्रयू टाय को खिलाया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करनी उतरी चेन्नई की टीम को 2.3 ओवर में पहला झटका लगा जब रवि बिश्नोई के सीधे थ्रो पर 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने दूसरे विकेट के लिए उथप्पा के साथ तेजी से 56 रन की साझेदारी की।
इस बीच उथप्पा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अर्धशतक पूरा करते ही रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए। उथप्पा ने अपनी 50 रन की इस पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया।
उथप्पा के आउट होने के बाद मोईन भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और 22 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने रायडू को 27 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 30 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए।
दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये धोनी ने छक्के के साथ अपना खाता खोला और अगली ही गेंद पर चौका लगाया। हालांकि उसके बाद उन्होंने दो गेंदे डॉट खेली।
वहीं पारी के आखिरी ओवर में जडेजा ने टाय की गेंद पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ड्वेन प्रिटोरियस पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
अंत में धोनी (16) और ब्रावो (1) नाबाद रहे। चेन्नई ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की तरफ से आवेश खान, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवरों में 99 रन की साझेदारी की।
तभी राहुल 26 गेंद में 3 छक्के और 2 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस बीच डी कॉक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वहीं राहुल के बाद बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे तुषार की गेंद पर मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए।
पांडे के आउट होने के बाद डी कॉक 45 गेंद में 9 चौके की मदद से 61 रन की पारी खेलकर प्रेटोरियस की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद एविन लुईस ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर लखनऊ को मैच में बनाये रखा। इसमें उनका साथ दीपक हुड्डा ने दिया। इस बीच हुड्डा 8 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए।
हुड्डा को आउट करने के साथ ही ब्रावो (171) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
वहीं अंत में एविन लुईस ने 23 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में नाबाद 55 रन की पारी खेली।
वहीं आयुष बदोनी ने भी 9 गेंद में 2 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 19.3 ओवरों में टीम को जीत दिलवा दी।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्चते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा ब्रावो, तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला।