टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि फिन एलन को पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने आउट कर दिया। एलन ने 3 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए विलियमसन आये। डेवोन कॉनवे ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 34(33) रन जोड़े। इसके बाद कॉनवे शादाब खान के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए।
वो जब रन आउट हुए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 38 रन था। उनके आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पाए।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 8 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद डेरिल मिचेल बल्लेबाजी करने के लिए आये।
उन्होंने कप्तान केन के साथ चौथे विकेट के लिए 68(50) रन जोड़े। इस साझेदारी को अफरीदी ने केन को आउट करते हुए तोड़ा। केन ने 42 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आये जिमी नीशाम आये। मिचेल ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 35(22)* रन जोड़े। इस वजह से न्यूजीलैंड 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे।
मिचेल 35 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं जिमी 12 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोये 55 रन बनाये थे।
इसके बाद जब 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक्स हुआ तब पाकिस्तान ने बिना विकेट विकेट खोये 87 रन बना लिए थे और उन्होंने अंतिम 10 ओवरों में 66 रन जीत के लिए चाहिए। थे
इस समय कप्तान बाबर 43(34)* और रिजवान 41(26)* रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105(76) रन जोड़े। इस साझेदारी को ट्रेंट बोल्ट ने बाबर को आउट करते हुए तोड़ा।
बाबर ने 42 गेंद में 7 चौको की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद हारिस क्रीज पर आये। रिजवान ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 27(26) रन की साझेदारी निभाई।
इस साझेदारी को बोल्ट ने रिजवान को आउट करते हुए तोड़ा। रिजवान ने 43 गेंद में 5 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद शान मसूद बल्लेबाजी करने आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद हारिस 26 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए इफ्तिखार अहमद आये।
अंत में पाकिस्तानी टीम ने यह मैच 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। मसूद 4 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इफ्तिखार 0 के स्कोर पर नाबाद रहे। कीवी टीम की तरफ से 2 विकेट बोल्ट और एक विकेट सेंटनर ने लिया।