भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला गया था।
भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट कर दिया।
इसके बाद अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को 1(4) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अर्शदीप ने इसके कुछ ही देर बाद राइली रुसौ को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
इसके बाद अर्शदीप ने अगली ही गेंद पर डेविड मिलर को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इसके बाद दीपक चाहर ने अगले ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। एक तरफ एडेन मार्कराम ठीके रहे।
उन्होंने छठे विकेट के लिए वेन पार्नेल के साथ 33 रन जोड़े। उनकी इस साझेदारी को हर्षल पटेल ने मार्कराम को आउट करते हुए तोड़ा। मार्कराम ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए आये। उनके साथ पार्नेल ने सातवें विकेट के लिए धीमी गति से 26(47) रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने पार्नेल को आउट करते हुए तोड़ा।
पार्नेल ने 37 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद कगिसो रबाडा बल्लेबाजी करने के लिए आये। महाराज ने उनके साथ आठवें विकेट के लिए 33(20) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम 100 का आंकड़ा पार कर पायी। इस साझेदारी को हर्षल ने महाराज को आउट करते हुए तोड़ा। महाराज ने 35 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाये।
अंत में साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाये। रबाडा 7(11) रन और एनरिक नॉर्खिया 2(2) रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा को 0(2) के स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 3(9) रन के निजी स्कोर पर एनरिक नॉर्खिया किम उछाल भरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए आये।
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 93(63)* रन की साझेदारी करते हुए टीम को 16.4 ओवर में जीत दिला दी। राहुल 56 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं सूर्या 23 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट लिया।
सीरीज का अगला मैच 2 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। वहीं अफ्रीका की टीम बराबरी करने के इरादे से उतरगी।