आईपीएल 2022 के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने डेनियल सैम्स की जगह रमनदीप सिंह को और टायमल मिल्स की जगह जयदेव उनादकट को खिलाया।
वहीं बैंगलोर की टीम ने शेरफेन रदरफोर्ड की जगह ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 6.2 ओवर में 50 रन जोड़े।
टीम का स्कोर 50 रन था तभी रोहित शर्मा 15 गेंद में 4 चौके और एक छक्का लगाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवाल्ड ब्रेविस 8 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अगले ही ओवर में आकाश दीप ने किशन को आउट कर दिया।
वहीं जब वो आउट हुए टीम का स्कोर 62 रन था तभी तिलक वर्मा भी रन आउट हो गए और इसी स्कोर पर वानिंडु हसरंगा ने कायरन पोलार्ड को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसी के साथ 10.1 ओवरों में मुंबई का स्कोर 5 विकेट खोकर 62 रन हो गया था।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंद में 6 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जयदेव उनादकट के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी की। हालांकि इस साझेदारी में ज्यादा योगदान सूर्या का था।
इस मैच में सूर्यकुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं जयदेव ने 14 गेंद में 1 चौके की अदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली।
अंत में 20 ओवरों में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 2-2 विकेट वानिंडु हसरंगा पटेल ने लिए। उनके अलावा आकाश दीप ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं एक विकेट रन आउट के रूप में मिला था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने भी बेहतरीन लेकिन थोड़ी धीमी शुरुआत की। फाफ डु प्लेसी और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 50 रन की साझेदारी की।
50 के स्कोर पर कप्तान फाफ 24 गेंद में 1 चौके की मदद से 16 रन की धीमी पारी खेलकर उनादकट की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अनुज रावत के साथ 80 रन की साझेदारी की।
वहीं जब टीम का स्कोर 130 रन था तभी रावत रन आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली।
इसके बाद कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और पार्ट टाइम गेंदबाज डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर आउट हो गए उन्होंने 36 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली।
अंत में दिनेश कार्तिक (7) और ग्लेन मैक्सवेल (8) ने टीम को 18.3 ओवरों में जीत दिला दी। मुंबई की तरफ से जयदेव उनादकट और ब्रेविस ने एक-एक विकेट लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई ने भी 4 मैच खेले है और इन सभी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी।