भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स में खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में भारतीय टीम ने एक बदलाव किया उन्होंने रवि बिश्नोई की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को खिलाया। वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो उन्होंने शमरह ब्रूक्स की जगह ब्रेंडन किंग को और कीमो पॉल की जगह डेवोन थॉमस को खिलाया।
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने गेंदबाजी का फैसला किया और यह सही साबित हुआ क्योंकि तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बिना खाता खोले आउट कर दिया।
उनके आउट होने के कुछ देर बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मैकॉय की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 6 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 23 रन ही जोड़े। इस साझेदारी को अल्ज़ारी जोसेफ ने श्रेयस अय्यर को आउट करके तोड़ा। श्रेयस ने 11 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये।
श्रेयस के आउट होने के कुछ देर बाद लय में दिखाई दे रहे ऋषभ पंत अकील होसिन की गेंद पर आउट हो गए। पंत ने 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली।
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रविंद्र जडेजा के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने हार्दिक को आउट करके तोड़ा।
हार्दिक ने 31 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। हार्दिक के आउट होने के बाद जडेजा ज्यादा देर नहीं टिक सके और मैकॉय की गेंद पर आउट हो गए।
जड्डू ने 30 गेंद में एक छक्के की मदद से 27 रन की धीमी पारी खेली। जड्डू के आउट होने के बाद कार्तिक कुछ देर बाद 13 गेंद में 7 रन बनाकर आउट मैकॉय की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के कुछ देर बाद अश्विन भी 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन बनाकर मैकॉय की गेंदपर ही अपना विकेट खो बैठे। अश्विन को आउट करते हुए मैकॉय ने इस मैच का अपना 5वां विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में भुवनेश्वर को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए मैच में अपना छठा विकेट लिया। अंत में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गयी।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ओबेद मैकॉय ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में एक मेडन सहित 17 रन देते हुए 6 विकेट लिए। वहीं जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा जोसेफ और होसिन को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। पारी की शुरुआत करने आये ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को हार्दिक ने मेयर्स को आउट करके तोड़ा।
मेयर्स ने 14 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने कप्तान निकोलस पूरन आये और उन्होंने किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े।
इस साझेदारी को अश्विन ने पूरन को आउट करते हुए तोड़ा। वेस्टइंडीज कप्तान ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शिमरोन हेटमायर आये लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
हेटमायर ने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 6 रन बनाये। इसके कुछ देर बाद शानदार लय में दिखाई दे रहे ब्रैंडन किंग भी अपना विकेट खो बैठे। किंग ने 52 गेंदों को सामना करते हुए 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद डेवोन थॉमस और रोवमैन पॉवेल ने 5वें विकेट के लिए सिर्फ 17 रन ही जोड़े। इस साझेदारी को अर्शदीप ने पॉवेल को 5 (8) रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
वहीं 20वां ओवर करने आये आवेश खान के ओवर में थॉमस ने एक छक्का और चौका जड़ते हुए 19.2 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया। थॉमस ने 19 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और आवेश खान ने एक- एक विकेट लिया।