आईसीसी हर चार साल बाद ओडीआई वर्ल्ड कप कराता है और इसके अलावा वो टी 20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी करवाता है है।
ICC का खिताब जीतना किसी भी देश के लिए बहुत बड़ी बात होती है। 2019 के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट बन चुका हैं।
आईसीसी अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के 8 एडिशन, टी20 वर्ल्ड कप के 6 एडिशन और सातवां अभी चल रहा है। इसके साथ ही आईसीसी ODI वर्ल्ड कप के 12 एडिशन करवा चुकी हैं।
इसके बाद भी कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है। जो एक भी आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाए थे। तो आज हम आपको ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे।
ब्रेंडन मैकुलम
मैकुलम 2004, 2006, 2009 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। वहीं मैकुलम 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 का वर्ल्ड कप भी खेले है।
इसके अलावा वो 2003, 2007, 2011 और 2015 के ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेल चुके है लेकिन एक भी बार कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीत सके है और उन्हीं की कप्तानी में 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा था।
ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान स्मिथ 2002 से 2014 तक अफ्रीका टीम के लिए खेले थे।
स्मिथ 2002, 2004, 2006, 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेले लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। वहीं स्मिथ ने 2007, 2009 और 2010 का टी 20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की लेकिन सफलता यहाँ पर भी हाथ नहीं लगी।
ग्रीम स्मिथ 2003, 2007 और 2011 का ओडीआई वर्ल्ड कप खेल चुके है लेकिन इस टूर्नामेंट को भी वो नहीं जीत पाए।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट में टीम के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम का हिस्सा थे और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी लेकिन दोनों बार वो टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहे।
विलियमसन 2012, 2014 और 2016 के टी 20 वर्ल्ड कप खेले थे । यहाँ भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।
2011, 2015 और 2019 के ओडीआई वर्ल्ड कप में खेलने वाले विलियमसन ने 2019 के वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी लेकिन टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गयी थी।
मोहम्मद युसूफ
दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज़ युसूफ 2000, 2002, 2004, 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी और 1999, 2003 और 2007 का ओडीआई वर्ल्ड कप खेला है। जहां पाकिस्तान ख़िताब जीतने में असफल रहा है।
एबी डिविलियर्स
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 2006, 2009, 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं। इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 का टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला है।
अगर ओडीआई वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने 2007, 2011 और 2015 का वर्ल्ड कप खेला है। हर वर्ल्ड कप में उन्हें हार मिली है।
न्यूजीलैंड की ही तरह साउथ अफ्रीका कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ने 2000, 2004, 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी और 1999, 2003 और 2007 का ओडीआई वर्ल्ड कप साथ में 2007 का टी 20 वर्ल्ड कप खेला है लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के शाकिब ने 2006, 20017 की चैंपियंस ट्रॉफी और उन्होंने 2007, 2011, 2015 और 2019 का ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला है।
साथ ही साथ अभी तक जीतने टी 20 वर्ल्ड कप हुए है उसमें खेले है और इस साल के टी 20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा है।
डेनियल विटोरी
1998, 2002, 2004, 2006, 2009, और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में डेनियल विटोरी टीम का हिस्सा थे। किवी टीम 2000 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है लेकिन विटोरी उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 2007, 2009, 2010 और 2012 का टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला है लेकिन टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहे। इसके अलावा विटोरी ने 2003, 2007, 2011 और 2015 का ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला है पर जीत नहीं पाए।
डेल स्टेन
2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले स्टेन ने 2009 और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 का टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला है।
साथ ही साथ 2011, 2015 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भी उन्होंने साउथ अफ्रीका को रिप्रेजेंट किया है लेकिन वो भी कोई आईसीसी ख़िताब नहीं जीत पाए है।
वकार यूनिस
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज़ वकार यूनिस ने 2003 की चैंपियंस ट्रॉफी और 1996, 1999, 2003 का ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला है लेकिन एक भी बार टूर्नामेंट नहीं जीत पाए है। वो 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे।
ट्रेंट बोल्ट
2011 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट टीम 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। बोल्ट 2014 का टी 20 वर्ल्ड कप भी है लेकिन जीत कहीं नहीं मिली है। अभी वो 2021 का टी 20 वर्ल्ड कप खेल रहे है।
ट्रेंट बोल्ट ने 2015 और 2019 का ओडीआई वर्ल्ड कप खेला है मगर टीम जीत नहीं पायी लेकिन फाइनल तक पहुंची थी।