भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और साैरव गांगुली के बीच चले रहे विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी है।
कोहली से हाल ही में वनडे की कप्तानी छीन ली गयी थी , वहीं इसपर कोहली ने कहा था कि उन्हें कप्तानी से हटाने का ना कोई कारण बताया और ना ही इसको लेकर उनसे बातचीत की गई।
वहीं गांगुली ने इस पर कहा था कि बीसीसीआई ने कोहली से टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बने रहने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन कोहली ने इस बात को भी झूठ बता दिया।
अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत का वनडे कप्तान बनाये जानें को लेकर तंज कसा है।
अफरीदी ने पाकिस्तान के उर्दू भाषा के समाचार चैनल समा टीवी को एक इंटरव्यू में कहा, “इसे बेहतर तरीके से संभाल सकते थे।
मेरा मानना है कि एक क्रिकेट बोर्ड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है। बोर्ड एक पिता की भूमिका अदा करता है। बोर्ड की चयन समिति की भविष्य की जो भी योजना एक खिलाड़ी को लेकर रहती है, उस योजना के बारे में खिलाड़ी से बात करना जरुरी है।
देखो, बीसीसीआई को बताना चाहिए था क हमारे पास ये योजनाएं हैं, आपकी क्या योजनाएं रहेंगी? हम यह करना चाह रहे हैं और एक बोर्ड के रूप में हम ऐसा करने से फायदा मिलेगा।
यदि आप खिलाड़ियों से बिना बात किए मीडिया के जरिए अपनी बात रख देंगे तो मुद्दे बनना लाजिमी है। यदि आप एक-दूसरे के सामने बैठकर बातचीत करते है.
तो मेरा मानना है कि समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। यदि आप किसी चीज से मुद्दे बनाना चाहते है, तो फिर कुछ भी हल नहीं निकाला जा सकता है।”
अफरीदी ने अपने बयान में बिना नाम लिए गांगुली पर तंज कसा है। गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कोहली से टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी ना छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी.
लेकिन वहीं कोहली ने उनकी बात नहीं सुनी। कोहली ने कहा कि जब टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने की बात मैंने की तो बीसीसीआई ने उनके फैसले को स्वीकार लिया था। वहीं अब सवाल उठा है कि काैन गांगुली या कोहली में से सच्चा कौन है?
ऐसे में सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर सवाल खड़े होने लगे है यहां तक कि गांगुली से इस्तीफे की मांग भी फैंस कर चुके हैं। हालांकि गांगुली ने इस विवाद पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
साथ ही कहा कि बीसीसीआई इसपर अपना काम करेगा और मीडिया से इसके बारे में अब कोई बात नहीं की जाएगी।