आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला और बड़ी जीत हासिल की।
राजस्थान ने मेगा नीलामी में देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे शानदार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
वहीं पिछले साल युजवेंद्र रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। चहल को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया है और इस पर अब इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
चहल का कहना है कि रिटेंशन के बारे में उनको बताया नहीं गया था और अगर उनको टीम में रहने के लिए पूछा जाता तो वे जरूर रुक जाते।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में चहल ने कहा है कि, “मैं इमोशनली तौर पर आरसीबी से जुड़ा हुआ हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी और टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई दूंगा।
सोशल मीडिया पर लोग और फैंस अभी भी मुझसे सवाल कर रहे है कि आपने इतने पैसे क्यों मांगे?
हालांकि सच्चाई यह है कि माइक हेसन (आरसीबी के डायरेक्टर और क्रिकेट ऑपरेशन्स) ने मुझे फोन किया और कहा कि (कोहली, सिराज, मैक्सवेल) सुनो युजी तीन रिटेंशन किये है।
चहल का कहना है कि मुझे रिटेन करने या रिटेंशन में दिलचस्पी के बारे में नहीं पूछा गया। उन्होंने तीन रिटेन खिलाड़ियों का नाम बताया और कहा कि हम तुम्हारे लिए मेगा नीलामी में जाएंगे।
मुझसे ना तो रिटेन करने के बारे में और ना ही पैसे के बारे में पूछा गया। मैं बैंगलोर फैन्स के लिए हमेशा वफादार रहूँगा। कुछ भी हो लेकिन मैं हमेशा उनको प्यार करता हूँ।
युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 114 मैच खेले है और 7.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 139 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
वहीं हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन में अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हए यूजी ने टीम को जीत दिलाई और दिखा दिया कि उनको रिटेन न करके आरसीबी ने गलत फैसला लिया।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि, “हमारा ध्यान जल्द से जल्द आपसी तालमेल बनाना है। इस बार हमारे पास एक अलग टीम है।
वहीं टीम में कुछ नए सदस्य भी आये है और इसलिए आपसी एडजस्टमेंट बिठाना और अपने साथियों को समझना जरुरी है। पिछले दो तीन सीजन से हमने काफी सीखा है।
हमने कुछ विकल्पों पर बातचीत की है और उस पर अमल किया और हमनें मेगा नीलामी में एक बहुत अच्छी टीम बनाई है।”