वूमेंस टी20 चैलेंज 2022 का पहला मैच स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज के बीच खेला गया था। इस मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया।
इस मैच में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
इसके बाद डॉटिन 17 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर रन आउट हो गयी। इसके कुछ देर बाद प्रिया भी 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर हेले मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गयी।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर हरलीन देओल ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को सलमा खातून हरलीन को आउट करते हुए तोड़ा। हरलीन ने 19 गेंद में 5 चौको की मदद से 35 पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी सुने लूस ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी और 11 गेंद में राजेश्वरी गायकवाड की गेंद पर अपना विकेट खो बैठी।
लूस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी अलाना किंग भी 4 गेंद में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।
किंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी पूजा वस्त्राकर भी ज्यादा देर कप्तान हरमनप्रीत का साथ नहीं दे सकी और 12 गेंद में एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।
इसके कुछ देर बाद कप्तान हरमनप्रीत भी 29 गेंद में 4 चौको की मदद से 37 रन बनाकर पवलेलियन लौट गयी।
इसके बाद सुपरनोवाज की टीम ने पारी के आखिरी ओवर में आखिरी ओवर में 3 विकेट खो दिए। इस वजह से सुपरनोवाज 20 ओवर में 163 के स्कोर पर सिमट गयी।
ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हेले मैथ्यूज ने लिए उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा सलमा खातून ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत अच्छी रही कप्तान स्मृति मंधाना और हेले मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोडे। इस साझेदारी को पूजा वस्त्राकर ने मैथ्यूज को आउट करते हुए तोड़ा।
मैथ्यूज ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ कप्तान मंधाना ने दूसरी विकेट के लिए 24 रन ही जोड़े।
इस साझेदारी को भी पूजा ने मंधाना को आउट करके तोड़ा। मंधाना ने 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 34 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी सोफिया डंकले 1 रन बनाकर पूजा की गेंद पर आउट हो गयी।
सोफिया के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी शर्मिन अख्तर बिंजा खाता खोले अलाना किंग की गेंद पर आउट हो गयी। अख्तर के बाद बल्लेबाजी करने आयी ऋचा घोष 8 गेंद में 2 रन बनाकर सोफी एक्लेस्टोन को अपना विकेट दे बैठी।
ऋचा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अरुंधति रेड्डी बिना खाता खोले रन आउट हो गयी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सलमा खातून 0 के स्कोर पर पूजा की गेंद पर आउट हो गयी।
वहीं इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 24 रन बनाकर मेघना सिंह की गेंद पर आउट हो गयी। जेमिमा के आउट होने के बाद पूनम यादव भी 12 गेंद में अलाना किंग की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गयी।
अंत में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाने में कामयाब रही।
सुपरनोवाज की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा अलाना किंग ने दो विकेट चटकाए। वहीं मेघना सिंह और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।