भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में की जाती है।
अब उनकी फिटनेस को लेकर श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने कहा है कि मेरी नजर में कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानों रोनाल्डो है।
राजपक्षे आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 22 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
भानुका ने कोहली को लेकर कहा, “टीम के बाहर विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैं बातचीत कर सकता हूं।
फिटनेस के बारे में कुछ सलाह ले सकता हूं। जब फिटनेस की बात की जाती है तो कोहली काफी अलग लेवल पर है।
मेरी नजर में वह क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। जब फिटनेस और स्किल्स की बात आती है तो उनसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
वह बहुत शानदार खेलते है और आप उनसे बात करके ही काफी कुछ सीख सकते है।” राजपक्षे ने जनवरी 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
फिर अधिकारियों के जोर देने पर एक हफ्ते बाद उन्होंने संन्यास वापस ले लिया था। हालांकि वह फिटनेस मुद्दे के कारण पिछले महीने भारत का दौरा नहीं कर पाए थे।
वहीं राजपक्षे को भरोसा है कि पंजाब किंग्स के साथ दो महीने बिताने से उनके खेल को बहुत फायदा मिलने वाला है और वह अपने फिटनेस को अगले लेवल तक लेकर जा सकते हैं।
आईपीएल का हिस्सा होने से श्रीलंका के इस खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का मौका मिल सकता हैं और वह उम्मीद करते है कि इससे उन्हें काफी फायदा भी मिलेगा।
राजपक्षे ने कहा, ‘आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है और आपको अपनी टीम के हर खिलाड़ी से काफी कुछ सीखने को मिलता है इसलिए मैं शिखर धवन से कुछ चीजें सीख रहा हूं।
मयंक अग्रवाल के साथ मेरा अच्छा तालमेल है क्योंकि हम साथ में अंडर-19 खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स अब अपना अगला मैच 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।
भानुका राजपक्षे के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अभी तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेले है और 17.8 की औसत से 89 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है।
वहीं उन्होंने श्रीलंका को 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 136.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 320 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।